AUSTRALIAN CRICKET: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, 1 अक्टूबर से नेकगार्ड पहनना अनिवार्य
AUSTRALIAN CRICKET: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को 1 अक्टूबर से अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में नेकगार्ड पहनना हुआ अनिवार्य। नियम तोड़ने पर लिया जाएगा सख्त एक्शन।
AUSTRALIAN CRICKET : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (cricket Australia) की ओर से वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खेलने वालों बल्लेबाज़ों के लिए एक नया नियम लागू किया गया है। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा जिसके बाद अब पेसर (Pacer) और मीडियम पेसर (Medium Pacer) का सामना करते वक़्त ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों (Australian Batsman) को नेकगार्ड (neckguard ) यानी गर्दन की सुरक्षा करने वाला गार्ड पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वही इंग्लैंड (England) के घरेलू क्रिकेट में अक्टूबर 2022 से नेकगार्ड का नियम लागू है।
ऑलराउंडर ग्रीन को लगी थी चोट
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर है और वही पर स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के सर पर अफ्रीकी गेंदबाज़ कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की बाउंसर जा कर लगी थी जिसके बाद उन्हे मैदान छोड़ कर भी जाना पड़ा। और इसी के एक हफ्ते बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से ये फैसला लिया गया हैं। इस फैसले का असर ऑस्ट्रेलिया के कई अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों पर पड़ेगा जिनमें डेविड वार्नर (David Warner), स्टीव स्मिथ (Steve Smith), उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja), टिम डेविड (Tim David) और जोश इंगलिस (Josh Inglis) शामिल हैं। जो वर्तमान में बल्लेबाजी करते समय प्रोटेक्टर यानी की नेकगार्ड नहीं पहनते हैं।
इन पर नहीं होगा लागू
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा की नेकगार्ड पहनने का नियम धीमी या स्पिन गेंदबाजी का सामना करने वाले बल्लेबाजों पर, विकेटकीपरों और बल्लेबाजों के करीब फ़ील्डिंग करने वाले फील्डरो पर लागू नहीं होगा। हालांकि, 'स्टम्प्स पर खड़े रहने वाले कीपरों और नजदीक क्षेत्ररक्षकों को हेलमेट पहनना आवश्यक है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संचालन प्रमुख पीटर रोच (Peter Roach) ने कहा कि नेक प्रोटेक्टर्स पर काफी शोध और परीक्षण किया गया है और संचालन संस्था को अब लगा कि इन्हें अनिवार्य करने का यह सही समय है।