Caste Census: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों की भावनाओं को स्वीकार किया- जयराम रमेश
जाति-आधारित जनगणना को लेकर लगातार बयानबाजी की जा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हर राज्य में लगभग सभी पिछड़े वर्ग के लोगों ने जाति-आधारित जनगणना की मांग की और उन्होंने लोगों की भावनाओं को स्वीकार किया।
Caste Census: बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद पूरे देश में ये मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है। जाति-आधारित जनगणना को लेकर लगातार बयानबाजी की जा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने आज कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हर राज्य में लगभग सभी पिछड़े वर्ग के लोगों ने जाति-आधारित जनगणना की मांग की और उन्होंने लोगों की भावनाओं को स्वीकार किया। जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने इसका समर्थन किया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट की है। रमेश ने पोस्ट में लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, एक बात जो हर राज्य के लगभग सभी पिछड़े वर्ग के लोगों ने राहुल गांधी से कही थी कि वहां जाति जनगणना होनी चाहिए। राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि राहुल ने लोगों की भावनाओं को स्वीकार किया और कांग्रेस नेतृत्व ने इसका समर्थन किया।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बात जो हर प्रदेश के लगभग सभी पिछड़े वर्ग के लोगो ने @RahulGandhi को कही, वह थी कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए।
राहुल जी ने लोगों की भावनाओं को स्वीकार किया और कांग्रेस नेतृत्व ने इसका समर्थन किया। pic.twitter.com/kwBNn0wd1h — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 9, 2023
बता दें कि जयराम रमेश की यह टिप्पणी कांग्रेस कार्य समिति (पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था) की बैठक से पहले आई है। दिल्ली में आज सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक हुई। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव, ओबीसी मुद्दे, जाति आधारित जनगणना समेत 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों पर चर्चा हुई। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए।