Churu Road Accident : राजस्थान में ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लगी, 2 बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जले

राजस्थान के चुरू में रविवार को चुरू-सालासर राज्य राजमार्ग पर ट्रक से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई, जिससे 4 और 7 साल के दो बच्चों सहित सात लोग जिंदा जल गए।

Churu Road Accident : राजस्थान में ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लगी, 2 बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जले

Churu Road Accident : राजस्थान के चुरू में रविवार को चुरू-सालासर राज्य राजमार्ग पर ट्रक से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई, हादसे में कार सवार सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि कार में एक ही परिवार के लोग सफर कर रहे थे। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।

मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहे थे

थाना प्रभारी सुभाष बिकरणिया ने बताया कि परिवार सालासर बालाजी मंदिर में पूजा करने के बाद लौट रहा था। आग में झुलसकर कार सवार तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से कार के दरवाजे नहीं खुल पाये। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस दुर्घटना स्‍थल पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसने आग पर काबू पा लिया। मृतक उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के रहने वाले थे और उनकी पहचान नीलम गोयल, आशुतोष गोयल, मंजू बिंदल, हार्दिक बिंदल, स्वाति बिंदल, दीक्षा और एक चार साल के बच्चे के रूप में हुई है।

कार में सवार सात लोग जिंदा जले

कार में गैस किट थी, जबकि ट्रक में रुई भरी हुई थी। जब शवों को बाहर निकाला जा रहा था तो एक अधजला मोबाइल मिला। अधिकारियों ने उसका सिम निकाला और दूसरे फोन में डाल दिया, जो कुछ ही देर बाद बजा, दूसरी तरफ से महिला ने कहा कि उसने अपनी मां को फोन किया था जो सालासर बालाजी से लौट रही थी। इससे पुलिस को मृतकों की पहचान करने में मदद मिली।