Wedding in Hospital : पिता की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए ICU में बेटियों का हुआ निकाह

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक अनोखी खबर सामने आ रही है। यहां के एक अस्पताल में ICU में मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ दो बेटियों का निकाह हुआ। अब इस जश्न की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।

Wedding in Hospital : पिता की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए ICU में बेटियों का हुआ निकाह

Wedding in Hospital : यूपी की राजधानी लखनऊ से एक अनोखी खबर सामने आ रही है। यहां के एक अस्पताल (Wedding in Hospital) में ICU में मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ दो बेटियों का निकाह हुआ। अब इस जश्न की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। बतादें कि सैयद मोहम्मद जुनैद इकबाल का इलाज लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज (Era Medical College) में चल रहा था। ज्यादा तबियत खराब होने पर उनको  ICU में शिफ्ट किया गया जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटियों की शादी की इच्छा जताई थी।

शादी 22 जून को होनी थी शादी

जानकारी के मुताबिक लखनऊ (Lucknow News) के रहने वाले सैयद जुनैद इकबाल की दोनों बेटिंयों की शादी 22 जून को होनी थी। शादी से करीब 15 दिन पहले उनकी तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद उनको अस्पताल (Hospital in Lucknow) में भर्ती किया गया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर आईसीयू में चले गए। उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो जुनैद ने अपनी बेटियों का निकाह देखने की इच्छा जताई। इसके बाद जुनैद के घरवालों ने एरा अस्पताल से बातचीत की. अस्पताल ने आईसीयू में ही निकाह की अनुमति दे दी। इसके बाद जुनैद की 2 बेटियों का निकाह 14 और 15 जून को एरा अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में ही हुआ है।

मुंबई में होनी थी शादी

निकाह पढ़ाने वाले मौलाना मोहम्मद जरीफ ने बताया- सैयद मोहम्मद जुनेद इकबाल की दोनों बेटियों की शादी मुंबई में होनी थी। लेकिन तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर ICU में शिफ्ट कर दिया गया। जुनेद काफी परेशान हो गए। उन्होंने बेटियों की शादी अपने सामने कराने की इच्छा जताई। सभी लोग मान गए। दोनों दूल्हे मुंबई से लखनऊ आए और निकाह हुआ।

दोनों बेटिंया मुंबई में जॉब करती हैं

मोहम्मद जुनेद की दोनों बेटियां मुंबई में जॉब करती हैं। बड़ी बेटी तंजीला बानो ग्रेजुएट है, इसका निकाह मुंबई में बिजनेस कर रहे मोहम्मद अयाज से हुआ। जबकि दूसरी बेटी डॉक्टर दरख़शां का निकाह मुंबई के रहने वाले सैफ अली से हुआ।