Chhattisgarh Naxal encounter: छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 8 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच बीते दो दिनों से मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस बीच एक जवान शहीद हो गया है और दो घायल हैं।

Chhattisgarh Naxal encounter: छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 8 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

Chhattisgarh Naxal encounter:  महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Narayanpur district of Chhattisgarh) के अबूझमाड़ क्षेत्र (Abujhmad area) में पुलिस और नक्सलियों के बीच बीते दो दिनों से मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस बीच एक जवान शहीद हो गया है और दो घायल हैं। इस साल जनवरी से अब तक 161 दिन में जवानों ने 141 नक्सली को ढेर कर दिया हैं।

1400 जवान ऑपरेशन में शामिल 

दरअसल, पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि नारायणपुर जिले में कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली सक्रिय हैं। सूचना के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से डीआरजी और एसटीएफ के लगभग 1400 जवानों को ऑपरेशन में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। पिछले 3 दिनों से ये जवान इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

14 जून की सुबह से हो रही गोलीबारी

अबूझमाड़ जिले (Abujhmad district) में जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। बीते दो दिनों से यहां लगातार रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। 14 जून की सुबह से नक्सली रुक रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं और बस्तर (Bastar) के चार जिलों नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और कांग्रेस के सुरक्षा बल के जवान जवाब दे रहे हैं। इसके साथ ही सुरक्षाबल के जवान अंदरूनी इलाके और मुठभेड़ स्थलों में सर्च अभियान भी चला रहे हैं। वहीं पुलिस इस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने का दावा कर रही है। 

बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या 

आज 15 जून की सुबह से फिर से मुठभेड़ जारी है। अब तक मिली सूचना के मुताबिक फोर्स ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। अफसरों का कहना है कि जवानों के लौटने के बाद और जानकारी मिलेगी।

7 जून को हुई मुठभेड़ में मारे गए थे 7 नक्सली

इससे पहले 7 जून को दंतेवाड़ा (Dantewada) और नारायणपुर बॉर्डर (Narayanpur Border) पर सर्च अभियान के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 7 नक्सली मारे गए थे। साथ ही जवानों को तलाशी के दौरान मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार मिले थे।