Chennai Hit & Run Case:नशे में धुत सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति पर चढ़ाई BMW कार,थाने से ही मिल गई जमानत
पुणे के पोर्श कार हादसे के बाद एक बार फिर हिट-एंड-रन का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है, चेन्नई में राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे एक शख्स पर अपनी BMW कार चढ़ा दी, जिससे मौके पर ही शख्स की मौत हो गई।
Chennai Hit & Run Case: पुणे के पोर्श कार हादसे के बाद एक बार फिर हिट-एंड-रन का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है, चेन्नई में राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे एक शख्स पर अपनी BMW कार चढ़ा दी, जिससे मौके पर ही शख्स की मौत हो गई।
थाने से ही महिला को दे दी गई जमानत
बताया जा रहा है की आरोपी को थाने से ही जमानत दे दी गई, मामला 17 जून की रत का बताया जा रहा है, आरोपी की पहचान YSR कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी के रूप में की गई है, वहीं मृतक की पहचान 24 साल के सूर्या के रूप में हुई है, जिसकी आठ महीने पहले ही शादी हुई थी।
नशे में चला रही थी कार
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के वक्त माधुरी नशे में थी, एक्सीडेंट के बाद माधुरी मौके से भाग गई, जबकि उसकी दोस्त कार से उतरकर हादसे के बाद इकट्ठा हुए लोगों से बहस करने लगी, जिस कार से एक्सीडेंट हुआ वो कार सांसद की कंपनी BMR ग्रुप के नाम से रजिस्टर्ड है, तक के रिश्तेदार और कॉलोनी के लोगों ने जे-5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में जमा होकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, बीडा मस्तान राव आंध्र प्रदेश के नेता और बड़े बिजनेसमैन हैं, उन्होंने 2019 में YSRCP जॉइन की। वे 2022 में YSRCP से राज्यसभा सांसद बने।