Noida Today News: नोएडा में जिम के बाहर कार में एयर इंडिया के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
नोएडा में दिनदहाड़े एयर इंडिया कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे बाइकों पर सवार होकर आए थे और जैसे ही एयर इंडिया का कर्मचारी जिम के बाहर निकाला और अपनी गाड़ी स्टार्ट कर रहा था, उसी वक्त उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
Noida Today News:नोएडा में दिनदहाड़े एयर इंडिया कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे और जैसे ही एयर इंडिया का कर्मचारी जिम के बाहर निकाला और अपनी गाड़ी स्टार्ट कर रहा था, उसी वक्त उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। हत्या की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल की जा रही है।
सेक्टर-104 में हुई ये वारदात
घटना नोएडा के सेक्टर-104 की है। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि शुक्रवार करीब ढाई बजे सूरजभान (32) (Air India employee) एनीटाइम जिम सेंटर पहुंचा था। वह यहां रोज जिम करने आता था। जिम करने के बाद गाड़ी में बैठकर प्रोटीन शेक पी रहा था, तभी एक बाइक से 3 बदमाश आए। उन्होंने सामने से 9 राउंड फायरिंग की। जिसमें से 5 गोली सूरजभान को लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गाड़ी के अंदर से मोबाइल मिला
मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को गाड़ी के अंदर से मृतक का मोबाइल मिला है। उसे जांच के लिए लेकर गई है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर हत्यारों की तलाश कर रही है।
दो गाड़ियों से आए बदमाश
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश दो गाड़ियों से आए थे। एक बाइक पर तीन और दूसरे पर दो बदमाश थे। तीन बदमाश एक साथ बाइक से उतरे और फायरिंग कर दी। गोली मारने के बाद दोनों बाइक एक साथ भागी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है। पुलिस के मुताबिक सूरजभान नोएडा के सेटर-100 के लोट्स पनाश सोसाइटी में रहता था। वह मूलरूप से दिल्ली का रहने वाला है। उसकी शादी हो चुकी है। 4 साल की एक बेटी भी है।
बदमाशों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन
उसे गोली किसने और क्यों मारी है। पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। डीसीपी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। परिजनों से बातचीत की जा रही है। साथ ही जिम में उसके साथियों से भी पूछताछ की जाएगी। मृतक का मोबाइल पुलिस के पास है। उससे भी काफी साक्ष्य मिलेंगे।