Cheap onion in Lucknow: प्याज के बढ़ते दामों के बीच लखनऊ में इन 13 जगहों पर मिल रहा सस्ता प्याज

पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। आम जनता को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से आज राजधानी के 13 इलाकों में 25 रूपये किलो प्याज मिल रहा है।

Cheap onion in Lucknow: प्याज के बढ़ते दामों के बीच लखनऊ में इन 13 जगहों पर मिल रहा सस्ता प्याज

Cheap onion in Lucknow: देशभर में लोग महंगाई से परेशान है। इसी बीच प्याज के बढ़ते दामों ने लोगो का आंखों में बिना कांटे ही आंसू ला दिये है। पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसका असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है। लखनऊ में इन दिनों प्याज 80 से 90 रुपए किलो तक बिक रहा है। ऐसे में सरकार ने आम नागरिकों की सहूलियत के लिए शहर के कुछ इलाकों में 25 रुपये किलो प्याज का वितरण करवा रही है। इससे आम जनता को कुछ राहत मिली है।

बिन कांटे ही रूला रहा प्याज

देशभर में लगातार प्याज के बढ़ते दामों ने आम जनता को बिना प्याज कांटे ही रूला दिया है। आम जनता की थाली से प्याज गायब हो रहा है, जो लोग प्याज खाने के शौकीन हैं उन्हें अब बिना प्याज के ही  काम चलाना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते से लेकर अभी तक प्याज की कीमत दोगुनी हो चुकी है। जो प्याज कभी 30 से 35 रुपये किलो बिक रहे थे, वहीं अब 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा हैं। वहीं आम ग्राहकों कहना है कि जो प्याज मिल भी रहा है वो गीला है। जिसे मुश्किल से 2-3 दिनों तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जहां फुटकर प्याज 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है, ऐसे में 50 रुपये में दो किलो प्याज से कुछ राहत मिल जाएगी।

लखनऊ में आज यहां मिलेगा सस्ता प्याज

एनसीसीएफ की टीम ने बताया कि आज राजधानी लखनऊ में शहर के 13 जगहों पर प्याज वैन भेजी जाएगी। जिसके जरिए लोग 25 रूपए किलो प्याज खरीद सकते हैं। बशर्ते एक व्यक्ति केवल दो किलो प्याज ही खरीद सकता है। एनसीसीएफ के डायरेक्टर अजय सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को मोबाइल वैन लखनऊ शहर के अलीगंज में आंचलिक केंद्र, गोमती नगर पत्रकारपुरम चौराहा, महानगर गोल मार्केट पुलिस चौकी, गोमती नगर पत्रकारपुरम चौराहा , इंदिरानगर बी ब्लॉक चौराहा, कपूरथला नगर निगम ऑफिस, आशियाना बांग्ला बाजार,विकास नगर पन्ना चौराहा लेखराज, जानकीपुरम में मुलायम तिराहा, आलमबाग में श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया सेक्टर 19 चौराहा और चौक में घंटाघर के पास प्याज वैन जायेगी। आप वहां जाकर प्याज खरीद सकते हैं। इसके पहले भी टमाटर के बढ़ते दामों को देखते हुए इस तरह से वैन से लोगों को टमाटर मुहैया करवाया गया था।