Petrol Diesel Rate: पूरे भारत में कितने बढ़ गए पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जानिए दिल्ली से मुंबई तक क्या है तेल की कीमत?
कच्चे तेल की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग-लगभग एक जैसी ही बनी हुई हैं। जहां ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 87.42 डॉलर बनी हुई है, तो वहीं WTI 82.58 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से व्यापार कर रहा है। भारत मे तेल की कीमतों के ताजा आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।
Petrol Diesel Rate: भारत (India) में रोज की तरह हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है। जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था। छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे की कटौती दिख रही है. वहीं, डीजल की कीमत यहां 49 पैसे कम हुई है। झारखंड (Jharkhand) में पेट्रोल और डीजल दोनों 26 पैसे सस्ते हुए हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), तमिलनाडु (Tamilnadu) और उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। दूसरी ओर पंजाब (Punjab) में पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे और डीजल में 21 पैसे की बढ़ोतरी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल 25 और डीजल 22 पैसे महंगा हुआ है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल (West Bengal ) में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।
इन चार महानगरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल 102.77 रुपये और डीजल 94.37 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में कितने बदले दाम
- नोएडा (Noida) में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है
- गाजियाबाद (Ghaziabad) में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है
- लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है
- पटना (Patna) में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है
- पोर्टब्लेयर (Port blair) में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है