T 20 World cup 2024: भारत की खिताबी जीत पर पाकिस्तान में मातम, सूर्या के कैच को बता रहे चीटिंग

मौका टी 20 वर्ल्डकप फाइनल का, मैदान...बारबाडोस का किंग्सटन ओवल, दूसरी पारी का आखिरी ओवर जहां सबकी सांसे अटकी हुई थी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताब पर कब्जे के लिए कशमकश रोमांचक दौर में था। फैंस का दिल मुंह में आ चुका था। और आखिर में हुए कुछ ऐसा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

T 20 World cup 2024: भारत की खिताबी जीत पर पाकिस्तान में मातम, सूर्या के कैच को बता रहे चीटिंग

T20 World Cup 2024: मौका टी 20 वर्ल्डकप फाइनल का, मैदान...बारबाडोस का किंग्सटन ओवल, दूसरी पारी का आखिरी ओवर जहां सबकी सांसे अटकी हुई थी। भारत और साउथ अफ्रीका (ind vs sa) के बीच खिताब पर कब्जे के लिए कशमकश रोमांचक दौर में था। फैंस का दिल मुंह में आ चुका था। जो मैदान पर थे वो दुआ कर रहे थे, जो घर बैठे थे वो भगवान के आगे नतमस्तक थे। 20वा ओवर डालने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद हार्दिक पांड्या (hardik pandya)की तरफ उछली। पांड्या गेंद लेकर रनअप मार्क तक पहुंचे, फिर घूम कर बल्लेबाज को देखा और एक पल के लिए आंखे बंद की, सिर झुकाया और और गेंदबाजी शुरू की। 

वहीं सामने थे डेविड मिलर (david miller) जिन्हे उनके हिटिंग पावर की वजह से क्रिकेट की दुनिया में किलर मिलर कहा जाता है। लेकिन ये क्या हार्दिक ने गेंद को बल्लेबाज से दूर फेंकने के चक्कर में ऑफ साइड में फुलटॉस फेंक दिया। दूसरी तरफ मिलर ने निर्णायक समय पर मिले इस तोहफे को लपका और घुमा दिया बल्ला और गेंद लॉन्ग ऑफ के ऊपर से लगभग छह रन के लिए जाने लगी। फैंस को लगा ये छक्का हो गया और मैच पर भारत की पकड़ छूट गई। लेकिन इसी बीच एक बिजली कौंधी, तेज रफ्तार से एक हाथ ऊपर उठा और बाउंड्री के बाहर से हवा में उड़ते हुए गेंद को मैदान के अंदर खींच लिया। पूरे मैदान में जयजयकार गूंज उठी। वो बिजली की रफ्तार से हवा में उड़ने वाला शख्स था सूर्य कुमार यादव यानी मिस्टर 360 डिग्री यानी स्काई।

सूर्या के कैच पर पाकिस्तानी उठा रहे सवाल

डेविड मिलर के आउट होते ही साउथ अफ्रीका की हार तय हो गई और उसके हाथ से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी फिसल गई। सूर्यकुमार यादव के इस कैच को मैच के सबसे बड़े टर्निंग प्वाइंट्स में से एक माना जा रहा है। सूर्या ने ये कैच नही पकड़ा बल्कि वो मैच था मैच ही नही वो पूरा का पूरा विश्व था विश्व कप था। पूरे ग्राउंड के साथ साथ समूचे भारत में हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा गूंजने लगा। सूर्य कुमार यादव ने पूरे क्रिकेट जगत में हिंदुस्तान को जिंदाबाद कर दिया। लेकिन जहां एक तरफ इस फाइनल मुकाबले में भारत एक खेल और सूर्या के इस कैच को पूरे विश्व में सम्मान मिल रहा है वहीं पड़ोसी पाकिस्तान सूजा हुआ है, वो खुन्नस में है, उसने नया रायता फैला दिया है, उसने फिर एक बार अपनी नाकामी छुपाने के लिए भारत पर उंगली उठाई है। लेकिन जैसा की हमेशा होता है वो फिर एक बार दुनिया के सामने बेपर्दा हो चुका है। दरअसल इस पूरे टूर्नामेंट में उनकी टीम को जिस तरह से दूसरी टीमों ने मैदान पर घसीट घसीट कर विश्वकप से बाहर किया है ये खुन्नस उसी की है। अब पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर सूर्या के इस कैच को चीटिंग बता रहे हैं, आईसीसी से दरख्वास कर रहे हैं मगर वो भूल रहे हैं कि ये भारत है जो चीटिंग से नही ताल ठोक कर मैच जीतता है। और वैसे भी आज के समय में जब मैदान का हर कोना कैमरे को नजर में रहता है वहां चीटिंग कैसे हो सकती है ये इन नासमझो को समझ नही आ रहा है। अब उनके इस आरोप की पूरी दुनिया मजम्मत कर रही है।

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने दिया पाकिस्तानियों को जवाब

दरअसल मैच के बाद पाकिस्तान से कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमे इस कैच को लेकर सवाल उठाए गए है। पाकिस्तानी कह रहे है की जब सूर्या ने कैच पकड़ा उस समय बाउंड्री रोप सूर्य के पैर से पीछे हो गई थी। कुछ कह रहे है कि रोप अपनी ओरिजनल जगह से कुछ इंच पीछे थी। तो कुछ इससे बीसीसीआई की चल बता रहे हैं। लेकिन उनके इन आरोपी के बाद जैसा की हर बार होता है फिर जोरदार तमाचा पड़ा है। और वो तमाचा दिया है साउथ अफ्रीका के ही पूर्व कप्तान शॉन पोलक ने। शॉन पोलक ने सूर्यकुमार यादव के कैच की पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने टाइम्स ऑफ कराची को दिए अपने एक एक इंटरव्यू में कहा कि सूर्या  ने मिलर का जो कैच लिया, वो पूरी तरह से ठीक था। उसमें कहीं भी किसी तरह की कोई कमी नहीं थी। उन्होंने साफ किया कि सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री रोप के कुशन को पीछे नहीं हटाया था। पोलक ने सूर्या के कैच की तारीफ भी की। बता दें कि मैच के दौरान शॉन पॉलक मैदान पर ही मौजूद थे।