Winter Session Of Parliament: केंद्र सरकार ने 1.29 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगी
केंद्र सरकार ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के दौरान किसानों को अधिक सब्सिडी देने और ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम के बढ़े खर्च की पूर्ति के लिए 1.29 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट के लिए लोकसभा से मंजूरी मांगी।
Winter Session Of Parliament: केंद्र सरकार ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के दौरान किसानों को अधिक सब्सिडी (subsidy to farmers) देने और ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम के बढ़े खर्च की पूर्ति के लिए 1.29 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट के लिए लोकसभा से मंजूरी मांगी।
सरकार (Central government) ने कहा कि अनुपूरक अनुदान मांग में शुद्ध अतिरिक्त खर्च 58,378 करोड़ रुपये होगा क्योंकि वह राशि का वित्तपोषण करने की योजना बना रही है। चालू वित्त वर्ष के लिए कुल उर्वरक सब्सिडी लगभग आठ प्रतिशत बढ़कर 1.88 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी, जबकि ग्रामीण रोजगार योजना में न्यूनतम वेतन 74,524 करोड़ रुपये बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें-Gaumutra Controversy: सेंथिल के गौमूत्र वाले बयान पर लोकसभा में मचे हंगामे के बाद, DMK सांसद ने मांगी माफी
सरकार ने खाद्य सब्सिडी के लिए इस साल बजट में आवंटित 1.97 लाख करोड़ रुपये के अलावा अतिरिक्त 5,500 करोड़ रुपये की मांग की है।