New Government: नड्डा के घर बीजेपी नेताओं की बैठक जारी, शाह और राजनाथ मौजूद, नई सरकार को लेकर बन रही रणनीति
एनडीए को सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत मिला है। जिसके बाद से नई सरकार और मंत्रिमंडल को लेकर हलचल तेज है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर आज 6 जून को अहम बैठक हो रही है।
New Government: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का परिणाम आने के बाद सियासी दलों की बैठक हो रही है। एनडीए (NDA) को सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत मिला है। जिसके बाद से नई सरकार और मंत्रिमंडल को लेकर हलचल तेज है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) के घर पर आज 6 जून को अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में अमित शाह (Amit Shah) और राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत बीजेपी के बड़े नेता मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की इस बैठक में नई सरकार बनाने और शपथ ग्रहण की तैयारियों पर चर्चा चल रही है।
आज राष्ट्रपति को नए सांसदों की सूची सौंपेगा चुनाव आयोग
दूसरी तरफ, चुनाव आयोग आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात करेगा। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) राष्ट्रपति मुर्मू को नए सांसदों के नामों की सूची सौंपेंगे। वे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति मुर्मू को बताएंगे कि सबसे बड़ी पार्टी या गठबंधन कौन है, जिसके पास पूर्ण बहुमत है और कौन सरकार बनाने का दावा कर रहा है।
राष्ट्रपति पार्टी या गठबंधन को करेंगी आमंत्रित
इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उस पार्टी या गठबंधन के नेता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी। बता दें कि बुधवार को ही NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुना गया था। सूत्रों के मुताबिक, 7 जून को उन्हें बीजेपी संसदीय दल और NDA संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वहीं, 8 जून को शपथ ग्रहण हो सकता है।