Skin care in winter:ठंड़ में खास तरह से रखें अपनी स्किन का ख्याल, नही होगी हाइड्रेशन की कमी
सर्दियां आते ही सबसे पहले जिस चीज का ख्याल आता है वो हमारी स्किन का, ठंड़ में हमारी स्किन ड्राई हो जाती है। इसे मॉश्चर प्रोवाइड कराने के लिए कुछ आसान से टिप्स यूज कर सकते है।
Skin care in winter: सर्दियों का मौसम आ गया है।इस मौसम में हमारी स्किन सबसे ज्यादा प्रभावित होती है, क्योंकि ठंड बढ़ने के साथ स्किन में मॉइश्चर (moisture) कम होने लगता है, इसलिए स्किन में ड्राइनेस बढ़ने लगती है।साथ ही डिफरेंट स्किन टाइप्स पर इसका असर भी अलग-अलग होता है जिसके लिए आपको डिफरेंट स्किन केयर रिजीम फॉलो करने की जरूरत होती है। वहीं ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो इस मौसम में लोगों को अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए कुछ चीज़ों को रूटीन में ही शामिल कर लेना चाहिए। जैसे नहाने के लिए बहुत गर्म पानी का यूज़ न करें, साथ ही इस सीजन में ज्यादा से ज्याद तरल पदार्थ का सेवन करें।
इस तरह रखें स्किन का ख्याल
ठंड़ के मौसम में नहाने से पहले स्किन पर ऑलिव ऑयल (olive oil) जरूर लगायें और नहाने के बाद मॉइश्चराइजर का यूज जरुर करें ये आपकी स्किन को हाइड्रेशन देता है। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन सॉफ्ट हो जायेगी।
ड्राई स्किन केयर
ठंड़ियों का सबसे बुरा असर आपकी स्किन पर होता है, इसलिए ठंड़ में सबसे ज्यादा जरूरत स्किन केयर की होती है। स्किन केयर करने के लिए आपको बस नीचे लिखे कुछ टिप्स को फॉलो करना है। .
हैवी मॉइश्चराइजर्स
सर्दियों में ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या होता है अपने लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर्स ढूंढना, तो इस मौसम में ड्राई स्किन वालों को ऑयल बेस्ड हैवी मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए। ये स्किन के सेल्स में डीप जाकर उसे सॉफ्ट व हाइड्रेटेड रखता है।
नेचुरल मॉइश्चराइजर्स
हैवी मॉइश्चराइजर्स के साथ साथ इस मौसम में और ज्यादा बेहतर केयर के लिए आप नेचुरल मॉइश्चराइजर्स का इस्तेमाल भी कर सकते है। जैसे -बॉडी बटर, जैतून तेल, नारियल तेल या बादाम का तेल, ग्लिसरीन आदि।
नाइट केयर हो राइट
अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए मार्निंग केयर को साथ नाइट केयर भी जरुरी है। सर्दियों में रात को सोने से पहले स्किन को क्लिंजिंग मिल्स से साफ करने के बाद टोनर से टोन करें इसके बाद कोई हैवी मॉइश्चराइजर, बटर या ऑयल लगाकर सो जाएं। इससे स्किन हमेशा ग्लो करेगी।