Resignation of BJP MPs: विधानसभा चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों ने संसद से दिया इस्तीफा, अब निभाएंगे नई जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की मुलाकात में यह फैसला लिया गया कि विधान सभा का चुनाव जीतने वाले सभी सांसद अपनी संसद सदस्यता छोड़ कर राज्य विधान सभा में जाकर काम करें।

Resignation of BJP MPs: विधानसभा चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों ने संसद से दिया इस्तीफा, अब निभाएंगे नई जिम्मेदारी

Resignation of BJP MPs: दिल्ली में बैठे आलाकमान का निर्देश मिलने के बाद विधायकी का चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों ने अपना-अपना इस्तीफा दे दिया है। दो सांसद महंत बालकनाथ (Mahant Balaknath) और रेणुका सिंह (Renuka Singh) इस्तीफा देने नहीं पहुंच पाए, लेकिन ये दोनों भी संसद सदस्यता से इस्तीफा देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और जेपी नड्डा (JP Nadda) की मुलाकात में यह फैसला लिया गया कि विधान सभा का चुनाव जीतने वाले सभी सांसद अपनी संसद सदस्यता छोड़ कर राज्य विधान सभा में जाकर काम करें।

नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल ने दिया इस्तीफा

आलाकमान के फैसले के बाद मध्य प्रदेश में विधान सभा का चुनाव जीतने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) ने लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ-साथ राज्य में विधायक का चुनाव जीतने वाले राव उदय प्रताप (Rao Uday Pratap), राकेश सिंह (Rakesh Singh) और रीति पाठक (Riti Pathak) ने भी लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अब ये पांचों नेता मध्य प्रदेश में विधान सभा सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे। इनमें से तोमर और पटेल को मुख्यमंत्री पद का भी दावेदार माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें-Winter Session Of Parliament: केंद्र सरकार ने 1.29 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगी

राज्यवर्धन सिंह राठौड़-दीया कुमारी ने भी दिया इस्तीफा 

वहीं पार्टी आलाकमान के निर्देश पर राजस्थान में विधायक का चुनाव जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathod) और दीया कुमारी (Diya Kumari) ने भी लोक सभा सदस्यता (Lok Sabha membership)से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों नेताओं के अलावा राजस्थान में विधायक का चुनाव जीतने वाले किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने भी राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया है।

सभी सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ में विधायक का चुनाव जीतने वाले प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sav) और गोमती साय (Gomti Sai) ने भी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी सांसदों ने इस्तीफा देने से पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री पद से भी देंगे अपना इस्तीफा

लोक सभा स्पीकर और राज्य सभा सभापति से मिलकर इस्तीफा देने के दौरान जेपी नड्डा भी इनके साथ मौजूद रहे। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और रेणुका सिंह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें केंद्रीय मंत्री पद से भी अपना इस्तीफा सौंपेंगे।