RO/ARO exam canceled: सीएम योगी का परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान, RO/ARO की परीक्षी हुई रद्द

RO/ARO के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। आज शनिवार को  को समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी(ARO) की परीक्षा रद्द कर दी गई। यह परीक्षा 11 फरवरी 2024 को हुई थी।

RO/ARO exam canceled: सीएम योगी का परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान, RO/ARO की परीक्षी हुई रद्द

RO/ARO exam cancelled: : RO/ARO के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। आज शनिवार को  को समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी(ARO) की परीक्षा रद्द कर दी गई। यह परीक्षा 11 फरवरी 2024 को हुई थी। वहीं इसके बाद से ही इस परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र के प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के शिकायतें मिली रही थीं। जिसके चलते आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी समीक्षा की और फिर परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया।

6 माह के अंदर दोबारा होगी परीक्षा

सीएम योगी द्वारा परीक्षा रद्द करने के बाद अब बताया जा रहा है कि इस परीक्षा को 6 महीने के अंदर दोबारा कराया जाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए कि युवाओं के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ करने वालो और  इस प्रकार के आपराधिक कृत्य में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच STF को सौंपी दी गई है।

10 लाख छात्रों ने भरा था RO-ARO परीक्षा का फॉर्म

यह परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की गई थी। जिस दौरान पेपर आउट होने और क्वेश्चन पेपर की सील टूटने के आरोप लगे थे। इस परीक्षा के लिए 10 लाख 69 हजार 725  अभ्यार्थियों ने एप्लिकेशन फॉर्म भरा था। बता दें कि RO/ARO का एग्जाम प्रदेश के 58 जिलों के 387 केंद्रों पर हुआ था। 

यह भी पढ़ें--Ro Aro Exam 2024 : प्रयागराज में छात्रों ने लोकसेवा आयोग का किया घेरवा, RO-ARO परिक्षा को दोबारा कराने की मांग

प्रतापगढ़ में नकल करते पकड़ा गया था अभ्यार्थी

परीक्षा के दौरान प्रतापगढ़ के राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज से एक छात्र नकल करते पकड़ा गया था। छात्र की पहचान प्रवीण कुमार पटेल के रूप में हुई थी। वह ब्लू-टूथ डिवाइस के साथ नकल कर रहा था। इसके अलावा गाजीपुर में परीक्षार्थियों ने सुबह की पहली पाली में परीक्षा से पहले पेपर का सील टूटी होने की आशंका जताई थी। जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ था, औऱ उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।