RAM MANDIR NEWS: राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आखिर क्यों शामिल होना चाहता है साउथ कोरिया ?
RAM MANDIR NEWS : संपूर्ण भारत इस समय राम मंदिर को लेकर काफी उत्साहित है। वहीं खबरें आ रही है कि अयोध्या में रामलला के मंदिर के उद्घाटन को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने कहा कि अयोध्या, भारत और साउथ कोरिया के लिए ऐतिहासिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है।
RAM MANDIR NEWS : उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसको लेकर पूरा देश काफी उत्साहित है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि अयोध्या में रामलला के मंदिर के उद्घाटन को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक (Ambassador Chang Jae-bok) ने कहा कि अयोध्या, भारत और साउथ कोरिया के लिए ऐतिहासिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार या यूपी सरकार को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देनी चाहिए, वहीं अगर भारत सरकार (Indian government) आधिकारिक निमंत्रण देती है तो निश्चित तौर पर दक्षिण कोरिया कार्यक्रम में शिरकत करेगा।
कब होगा उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का काम बहुत तेजी से चल रहा है। इस बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले वर्ष जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में राम मंदिर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा सकता है साथ ही 21 से 23 जनवरी के बीच तारीख का चयन होना है।
दक्षिण कोरिया ने बताया पुराना नाता
दक्षिण कोरिया के राजदूत (Ambassador of South Korea ) ने बताया कि उनके देश का और अयोध्या का 2000 साल पुराना नाता है। दक्षिण कोरियाई साहित्य (South Korean literature) के मुताबिक अयोध्या की एक राजकुमारी ने कोरिया के राजा से विवाह किया था। बताया जाता है कि अयोध्या की राजकुमारी श्री रत्ना (Princess Sri Ratna) समुद्र के रास्ते से कोरिया पहुंची थी जिसके बाद उन्होनें वहां के राजा से विवाह किया था। कहा जाता है कि राजकुमारी श्री रत्ना के नाम पर अयोध्या में एक पार्क भी बनवाया गया है जिसका शिल्यानास और उद्घाटन दोनों ही भारतीय जनता पार्टी ने किया था।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
राम मंदिर को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद पीएम मोदी ने अगस्त 2020 में राम मंदिर की नींव रखी थी। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने घोषणा की है कि राम मंदिर उद्घाटन के दिन देश भर के सभी बड़े मंदिरों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। फिलहाल अभी उद्घाटन की तारीखें तय नहीं है लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुद पीएम मोदी ही इसकी तारीख तय करेंगे क्योंकि मंदिर का उद्घाटन उन्हीं के हाथों होगा।