BCCI Prize Money Distribution: ऐसे होगा बीसीसीआई के 125 करोड़ इनामी राशि का बंटवारा, रकम सुन उड़े पाकिस्तानियों के होश
विश्वविजेता बनाने के बाद से इंडियन क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हो रही है। बीसीसीआई (bcci) ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा करने के साथ ही उसके लिए अपनी तिजोरी खोल दी। दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम देने की घोषणा की।
BCCI Prize Money Distribution: टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्डकप 2024 (t20 worldcup 2024) में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही थी और कई बड़ी टीमों को धूल चटाई थी। टीम इंडिया से हारने वाले की लिस्ट में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें थी। विश्वविजेता बनाने के बाद से इंडियन क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हो रही है।
बीसीसीआई (bcci) ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा करने के साथ ही उसके लिए अपनी तिजोरी खोल दी। दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम देने की घोषणा की। जब से बीसीसीआई ने इस भरी भरकम इनामी राशि का ऐलान किया है तब से ही फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि इस पैसा का बटवारा खिलाड़ियों के बीच कैसे होगा। अब इस बात एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कितना पैसा (distribution of prize money)मिलने वाला है और हेड कोच, सपोर्ट स्टाफ को कितनी रकम मिलेगी? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को हेड कोच राहुल द्रविड़ से दोगुना पैसा मिलने वाला है। वहीं इतनी बड़ी राशि के बारे में सुनकर पाकिस्तानियों के होश उड़े हुए हैं। इसको लेकर पाकिस्तान में लोग अब अपने ही बोर्ड यानी पीसीबी (pcb)का मजाक उड़ा रहे हैं।
एक भी मैच ना खेलने वाले खिलाड़ी भी होंगे मालामाल
विश्व विजेता बनने के बाद जब टीम इंडिया स्वदेश लौटी थी तो मुंबई मे विक्ट्री परेड (Victory Parade in Mumbai) का आयोजन किया गया था। इस विजय जुलूस के बाद के बीसीसीआई की तरफ से जय शाह ने टीम इंडिया को 125 करोड़ का चेक सौंपा था। चेक देने के बाद शाह ने कहा था कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कोच और सेलेक्टर्स के बीच ये प्राइज मनी बांटी जाएगी। अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसके हिसाब से विश्वकप मुख्य स्क्वाड का हिस्सा रहे 15 खिलाड़ियों को 5 - 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। यानी कप्तान रोहित शर्मा, किंग विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत के साथ साथ वो युवा खिलाड़ी भी जो इस स्क्वाड का हिस्सा थे उन सबको 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। आपको बता दें कि इन 15 खिलाड़ियों में से 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला। ये खिलाड़ी हैं संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल। इसके साथ ही चार खिलाड़ी यानी रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया के साथ विश्वकप के लिए रवाना हुए थे। इन खिलाड़ियों को भी इस 125 करोड़ इनामी राशि में हिस्सा मिलेगा और इनके हिस्से में एक एक करोड़ रुपए आएंगे।
द्रविड़ के साथ पूरे सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगी इनामी राशि
वहीं एक शख्स ऐसा भी था जो मैदान के बाहर से टीम इंडिया की जीत की इबारत लिख रहा था।वो शख्स थे टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़(Team India head coach Rahul Dravid)। आज राहुल द्रविड़ का डंका पूरे विश्व में गूंज रहा है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने अपने 17 साल के इंतजार को खत्म करते हुए टी 20 वर्ल्ड कप जीतने का सूखा खत्म किया। अब इसके लिए बीसीसीआई की प्राइज मानी में से इस दिग्गज को 2-5 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। सिर्फ द्रविड़ ही नहीं बल्कि पूरे कोचिंग स्टाफ जिनमें बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच को भी 2-5 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा बैकरूम स्टाफ के मेंबर्स को भी 2-2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मिलाकर कुल 36 खिलाड़ियों में बीसीसीआई की इनामी राशि बाटी जायेगी। इसके अलावा टीम के वीडियो एनालिस्ट, टीम के साथ यात्रा करने वाले बीसीसीआई के स्टाफ मेम्बर्स जिसमें मीडिया अधिकारी भी शामिल हैं और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर भी शामिल हैं जिनको इनामी राशि में हिस्सा मिलेगा।