Saharanpur Crime News: सहारनपुर में 25 हजार का इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार
सहारनपुर पुलिस ने बदमाशों के पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया जिसके तहत रामपुर मनिहारान थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और दो अपराधियों के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Saharanpur Crime News: यूपी पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधियों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। इसी सिलसिले में सहारनपुर पुलिस ने बदमाशों के पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया जिसके तहत रामपुर मनिहारान थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और दो अपराधियों के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के कब्जे से 1 तंमचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा और एक बाइक बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक शिकंजे में आए आरोपी की पहचान रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के लंढौरा गांव निवासी साजिद उर्फ काला के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार अपराधियों को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गुरुवार रात करीब 10:30 बजे अंबाला देहरादून हाईवे के नीचे अंडरपास के नजदीक चेंकिग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध अपनी ओर आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया, लेकिन अपराधी नहीं रुके, जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी।
पुलिस की गोली से एक घायल, दूसरा फरार
पुलिस ने अपनी सुरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त साजिद उर्फ काला के पैर में गोली लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि "जब पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो संदिग्ध पहासू गांव रोड के पास गए और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। जबकि, उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।"
गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ कई मामले दर्ज
पकड़े गए आरोपी साजिद पर गोकशी, गैंगस्टर के करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वह सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान से वांछित है और 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी है।