Weather Update: लखनऊ में लगातार बढ़ता जा रहा गर्मी का सितम, सीएम योगी ने जारी किये दिशा-निर्देश
राजधानी लखनऊ में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। आज शुक्रवार ढाई बजे तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है।बीते दिन गुरुवार को भी तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंचा है। गर्मी और धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
Weather Update: राजधानी लखनऊ में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। आज शुक्रवार ढाई बजे तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है।बीते दिन गुरुवार को भी तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंचा है। गर्मी और धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
सीएम योगी ने जारी की हीटवेव
लगातार पड़ रही गर्मी को देखते हुए सीएम योगी ने हीट वेव (heat wave )को लेकर प्रशासन को अलर्ट रहने का दिशा-निर्देश दिए हैं। बता दें कि लखनऊ में पिछले 48 घंटे में भीषण गर्मी से 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं नगर निगम गर्मी से राहत के लिए सड़कों पर वाटर फॉग मशीन का लगातार इस्तेमाल कर रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को लखनऊ में 42 साल पुराना गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया। बीती गुरुवार रात को यहां न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। 42 साल में यह पहली बार हुआ है। इससे पहले 1982 में 29 मई को न्यूनतम तापमान 34.2 डिग्री दर्ज हुआ था।
रोज जारी हो मौसम बुलेटिन - मुख्यमंत्री योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सभी जिलों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश (CM Yogi issued guidelines) दिये है कि हीट वेव को लेकर हर स्तर पर बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। गांव हो या शहर कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो, खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाए।
सीएम ने हीट वेव के लक्षणों और उससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का भी आदेश दिया है। साथ ही मार्केट और मुख्य स्थानों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था करने को भी कहा है। बता दें कि सीएम ने अयोध्या, काशी, मथुरा समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के भी दिशा निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीएम ने राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का रोजाना बुलेटिन जारी करने को भी कहा है।