Gangster Lawrence interview Case: गैंगस्टर लॉरेंस के जेल से इंटरव्यू केस में 7 अधिकारी सस्पेंड, ड्यूटी में लापरवाही का आरोप

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू केस में सरकार ने आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी ने 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान बड़ी लापरवाही का आरोपी माना है।

Gangster Lawrence interview Case: गैंगस्टर लॉरेंस के जेल से इंटरव्यू केस में 7 अधिकारी सस्पेंड, ड्यूटी में लापरवाही का आरोप

Gangster Lawrence interview Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के जेल से इंटरव्यू केस में सरकार ने आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के निर्देश पर गठित एसआईटी (SIT) ने 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान बड़ी लापरवाही का आरोपी माना है। इसके बाद सभी आरोपी अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किया गया हैं।

शुक्रवार शाम जारी किए गए आदेश

ये आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह (Principal Secretary of Home Department Gurkeerat Kripal Singh) ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) देर शाम जारी किए हैं। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें डीएसपी से लेकर हेड कॉन्स्टेबल रैंक तक के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

सस्पेंड किये गए अधिकारी और कर्मचारी  

सस्पेंड किये गए अधिकारियों और कर्मचारियों में डीएसपी गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन), डीएसपी समर वनीत, सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (एजीटीएफ में तैनात), सब इंस्पेक्टर रीना (सीआईए खरड़ में तैनात), सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (एजीटीएफ), एएसआई मुखत्यार सिंह और हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश शामिल हैं।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से किये 2 इंटरव्यू 

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के 2 इंटरव्यू वायरल हुए थे। एसआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, पहला इंटरव्यू 3 व 4 सितंबर 2023 को हुआ है। उस समय लॉरेंस बिश्नोई पंजाब में सीआईए खरड़ में रखा गया था। दूसरा इंटरव्यू राजस्थान की जयपुर स्थित सेंट्रल जेल (Jaipur Central Jail) में हुआ है।

14 मार्च 2023 को ब्रॉडकास्ट किया गया था पहला इंटरव्यू

लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च 2023 को ब्रॉडकास्ट किया गया था। जिसमें लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाने की बात कबूली थी। लॉरेंस का कहना था कि मूसेवाला सिंगिंग के बजाय गैंगवार में घुस रहा था। उसके कॉलेज फ्रेंड अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा के मर्डर में भी मूसेवाला (Moosewala) का हाथ था। इसलिए उसे मरवाया। एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक, ये वही इंटरव्यू है, जो लॉरेंस ने सीआईए की कस्टडी से दिया था। 

बैरक से रात को कॉल करता है लॉरेंस

लॉरेंस बिश्नोई ने अपने दूसरे इंटरव्यू को जेल के अंदर से देने का सबूत भी दिया था। उसने इंटरव्यू के दौरान अपनी बैरक भी दिखाई थी और बताया था कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि रात के वक्त जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर लेता है।

जेल के बाहर से फेंके जाते हैं मोबाइल

लॉरेंस ने मोबाइल को लेकर भी जानकारी दी थी कि मोबाइल अंदर कैसे आता है। लॉरेंस के मुताबिक, मोबाइल बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं। कई बार जेल का स्टाफ उन्हें पकड़ भी लेता है, लेकिन ज्यादातर मोबाइल उस तक पहुंच जाता है।

पंजाब के डीजीपी ने खारिज किया इंटरव्यू का दावा

वहीं, गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू जारी होने के बाद पंजाब पुलिस पर गंभीर सवाल उठे थे। इसके बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। डीजीपी ने लॉरेंस की 2 तस्वीरें दिखाते हुए कहा था कि जब लॉरेंस को बठिंडा जेल लाया गया तो उसके बाल कटे थे और दाढ़ी-मूछ नहीं थी।