Bihar Special Status : पीएम मोदी ने नहीं रखा बिहार के लोगों का ख्याल - मीरा कुमार
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग ने जोर पकड़ा हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भाजपा गठबंधन की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार के लोगों का ख्याल नहीं है।
Bihar Special Status : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग ने जोर पकड़ा हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता मीरा कुमार (Congress leader Meira Kumar) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भाजपा गठबंधन की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार के लोगों का ख्याल नहीं है।
"प्रधानमंत्री को बिहार (Bihar Special Status) के लोगों का ख्याल नहीं"
मीरा कुमार ने कहा कि इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है कि भाजपा (Bharatiya Janata Party) के साथ होने के बावजूद जदयू को अपनी मांग पूरी करवाने के लिए मेहनत करनी पड़ रही है। जैसे ही चुनाव हुआ था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इसकी (Bihar Special Status) घोषणा कर देनी चाहिए थी। अभी तक उन्होंने कुछ नहीं किया है। उन्हें बिहार के लोगों का ख्याल नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister) पलटी मारकर भाजपा के साथ चले गए, लेकिन उन्होंने उनका भी ख्याल नहीं रखा, यह बहुत दुःख की बात है।
"बिहार में पुल गिरने की घटनाएं कोई संयोग नहीं"
मीरा कुमार (Congress leader) ने बिहार में लगातार पुल गिरने की घटनाओं पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़े हादसे हैं। इसमें बहुत लोगों की जान भी जा सकती थी, लेकिन संयोग से ऐसा कुछ नहीं हुआ। इन हादसों की जांच होनी चाहिए। एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं। चाहे बिहार सरकार की बात हो या फिर केंद्र सरकार (Central government) की, वे बिहार को ध्वस्त करने का काम कर रही हैं।
जनसंख्या नियंत्रण के बारे में लोगों को समझाया जाए-मीरा कुमार
कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून (Population control law in India) बनाने की मांग पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून (Population control law) बनाने को लेकर लंबे समय से प्रयास चल रहा है। वह इस बात का प्रयास कर रही हैं कि जनसंख्या नियंत्रण के बारे में लोगों को समझाया जाए और उन्हें इस बारे में जागरूक किया जाए। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पार्टी की ओर से कई बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई गई है। हालांकि, केंद्र की ओर से इसे लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया है।