Lakhimpur news: गाड़ी न मिलने पर लखीमपुर में बहन का शव लेकर 5 किमी पैदल चले 2 भाई, वीडियो वायरल
देशभर में इस समय बारिश का कहर छाया हुआ है। हर तरफ नादियों और तालाबों में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है। वहीं इस बीच यूपी के लखीमपुर से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां जिले के एक गांव में रहने वाली युवती की उचित इलाज न मिल पाने के कारण मौत हो गई।
Lakhimpur news: देशभर में इस समय बारिश का कहर छाया हुआ है। हर तरफ नादियों और तालाबों में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है। वहीं इस बीच यूपी के लखीमपुर से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां जिले के एक गांव में रहने वाली युवती की उचित इलाज न मिल पाने के कारण मौत हो गई। इतना ही नही उस पर भी त्रासदी यह कि उसके भाई उसका शव कंधे पर लादकर पांच किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल से गांव तक पहुंचे। दोनों भाईयों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टाइफाइड से हुई मौत
आपको बता दें कि यह घटना यूपी के लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना के गांव एलनगंज महाराज नगर की है। यहां रहने वाली 15 साल की शिवानी को टाइफाइड था। उसका इलाज पालिया कस्बे के अस्पताल में चल रहा था लेकिन वहां उसकी तबीयत ठीक नहीं हो रही थी। वहीं बारिश के कारण पालिया से बाहर जाने के सभी रास्ते बंद हो चुके थे। ऐसे में उसे ढंग से इलाज नही मिल पा रहा था। उसकी हालत बिगड़ी तो उसे डॉक्टर्स ने उसे लखीमपुर रेफर कर दिया जहां ले जाते वक्त उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
नाव से लेकर गए शव
शिवानी के चाचा हरिओम ने बताया कि इलाज के लिए ले जाते वक्त ही उसने दम तोड़ दिया। बारिश के कारण आगे का रास्ता ब्लॉक था जिस कारण वो उसे ले जा न सके। वहीं इसके बाद वो शिवानी के शव को घर ले जा रहे थे लेकिन इसके लिए भी उन्हें नाव का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद वो आगे अपनी बहन को कंधे पर रखकर आगे लेकर जा रहे थे। दोनों भाई उसके शव को कंधे पर 5 किमी तक ले गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
लखीमपुर के 150 से ज्यादा गांवों में आई बाढ़
देशभर के साथ इस समय लखीमपुर खीरी के 150 से ज्यादा गांवों में बाढ़ आई है। फिलहाल 4 दिन से बारिश तो थमी है, लेकिन वनबसा बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण पानी का जल स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा।