'Bigg Boss 18' Update:'बिग बॉस 18 में जुड़ा उर्फी का नाम, तो निया शर्मा ने इंस्टा पर फैंस से मांगी माफी

आज 1 अक्टूबर है। महज चार दिन बाद ही 'बिग बॉस 18' की शुरूआत होने वाली है। इसे लेकर रोजाना जो खबरें सामने आ रही हैं वो लोगों के बीच हाइप बढ़ाने के लिए काफी हैं। शो से तमाम ऐसे नाम जुड़े हैं जिसकी वजह से लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। और अब तो एंटरटेनमेंट क्वीन कही जाने वाली उर्फी का नाम भी इससे जुड़ने लगा है।

'Bigg Boss 18' Update:'बिग बॉस 18 में जुड़ा उर्फी का नाम, तो निया शर्मा ने इंस्टा पर फैंस से मांगी माफी

Bigg Boss 18 Update:आज 1 अक्टूबर है। महज चार दिन बाद ही 'बिग बॉस 18' की शुरूआत होने वाली है। इसे लेकर रोजाना जो खबरें सामने आ रही हैं वो लोगों के बीच हाइप बढ़ाने के लिए काफी हैं। शो से तमाम ऐसे नाम जुड़े हैं जिसकी वजह से लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। और अब तो एंटरटेनमेंट क्वीन कही जाने वाली उर्फी का नाम भी इससे जुड़ने लगा है। इसकी वजह हैं उनकी बहनें। खबर है कि उर्फी की बहनें शो में आने वाली थीं, लेकिन अब उन्होने इस बात से इन्कार कर दिया है। और तो और रोहित शेट्टी के निया का नाम लेने के बाद निया ने bb18 के बारे में बात करने से इंकार कर दिया है। 

उर्फी की दोनों बहनों ने शो में आने से किया मना

खबर थी कि उर्फी जावेद  की बहन असफी जावेद शो में आने वाली हैं। लेकिन पहले उन्होने शो में आने से मना कर दिया। फिर खबर आई कि उनकी दूसरी बहन डॉली जावेद शो में एंट्री करेंगी। लेकिन उन्होने भी इस बात से पल्ला झाड़ दिया। 

लाइमलाइट में उर्फी क दोनों बहनें 

उर्फी जावेद अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। उनका अतरंगी फैशन सेंस लोगों को उनके बारे में बात करने को मजबीर कर देता है। लेकिन अब उनकी दोनो बहनें लाइमलाइट में हैं। वजह है टीवी का मोस्ट फेवरेट रिएलिटी शो big boss.. कहा जा रहा है कि शो के लिए मेकर्स ने इस बार शो में आने के लिए डॉली को अप्रोच किया था। लेकिन डॉली ने शो का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए डॉली ने इस बात का खुलासा किया है कि से सब सिर्फ अफवाहें हैं। अपनी इंस्टा स्टोरी पर डॉली ने लिखा कि ‘उन्होंने कई ऐसी खबरें देखी। जिनमें बताया जा रहा है कि वो बिग बॉस 18 में जा रही हैं। लेकिन ऐसा नहीं है वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं, हां अगर अगले साल मौका मिले तो जरूर जाना चाहेंगी।’

असफी ने भी अफवाहों पर लगाया था ब्रेक 

डॉली से पहले असफी जावेद ने इन खबरों का खंडन किया था कि वो शो का हिस्सा नहीं बन रहीं। असफी जावेद ने बताया था कि वो ऐसी कई खबरें देख रही हैं जिसमें उनके बिग बॉस 18 में आने की बात कही जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसा मौका मिलेगा तो वो जरूर जाएंगी। दूसरी ओर मेकर्स की ओर से इस बाबत कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है।

निया शर्मा ने मांगी माफी

बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर निया शर्मा इंट्रोड्यूज हुई है।  खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया कि निया बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाली हैं। खबर सामने आने  के बाद से एक्ट्रेस को बधाई आ रही है लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने लोगों से माफी मांगी है। और कहा है कि कोई भी उनसे बिग बॉस के बारे में न पूछे। मैं कोई जवाब नहीं दूंगी और न कोई इंटरव्यू दूंगी।

निया शर्मा वर्सेस नायरा बनर्जी

बिग बॉस 18 के लिए टेलीविजन की दुनिया की हसीना निया शर्मा को जहां कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। वहीं नायरा बनर्जी भी कंफर्म कंटेस्टेंट कही जा रही हैं। निया और नायरा दोनों ने ही छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हैं और अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। और अगर ये दोनों शो का हिस्सा बनती हैं तो बिग बॉस के घर में दोनों एक्ट्रेसेज बोल्डनेस के साथ-साथ ड्रामे का भी दोगुना तड़का लगाती दिखाई देंगी। इस वजह से शो में दोनों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिल सकती है और शो में किसे ज्यादा लाइमलाइट मिलती है, ये भी देखना दिलचस्प होने वाला है। निया और नायरा दोनों को ही टीवी की दुनिया में बहन के रोल से पॉपुलैरिटी मिली है। यह दोनों ही बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।