Luv Kush Rath Yatraबेगूसराय में भाजपा के के ट्रक में लगी आग, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया विरोधियों की साजिश

बिहार के बेगूसराय में भाजपा के लव-कुश रथ यात्रा में शामिल हवन कुंड वाले ट्रक में गुरुवार की रात अचानक आग लग गई और देखते-देखते धू-धू कर ट्रक पूरी तरह जल गया।इस घटना की जानाकारी मिलने पर सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना को विरोधियों की साजिश बताया है।

Luv Kush Rath Yatraबेगूसराय में भाजपा के के ट्रक में लगी आग, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया विरोधियों की साजिश

Luv Kush Rath Yatra: बिहार के बेगूसराय में भाजपा की लव-कुश रथ (Luv Kush Rath Yatra) यात्रा में शामिल हवन कुंड वाले ट्रक में गुरुवार की रात अचानक आग लग गई और देखते-देखते धू-धू कर ट्रक पूरी तरह जल गया। इस घटना में ट्रक के चालक के भी मामूली रुप से जख्मी होने की सूचना है। दरअसल, भाजपा पूरे बिहार में लव-कुश रथ यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा पटना से 2 जनवरी को शुरू हुई थी, जो प्रदेश के सभी जिलों में होते हुए 22 जनवरी को अयोध्या (Pran Pratishtha Samaroh) पहुंचने वाली थी। गुरुवार की देर रात रथ यात्रा बेगूसराय पहुंची और सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन में विश्राम कर रही थी।

हवन कुंड में लगी आग

जानकारी के मुताबिक देर रात रथ यात्रा में शामिल हवन कुंड (Luv Kush Rath Yatra In Bihar) वाले ट्रक में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि हवन कुंड में बची हुआ आग रह जाने की वजह से ट्रक में आग लग गई थी। आग लगने पर चालक ने उसे बुझाने का काफी प्रयास किया, जिस कारण वह भी जख्मी हो गया। बेगूसराय (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार (DSP Amit Kumar) ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें आग लगने से हवन कुंड का ट्रक पूरी तरह जल गया। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा के कई मंत्री मौके पर पहुंचे। सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। घायल चालक को इलाज के लिए सिंघौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। और साथ ही ट्रक में लगी आग को भी कड़ी मश्कत के बाद उसे बुझाया गया।

केंद्रीय मंत्री गिरीराज ने बताया विरोधियों की साजिश 

इस घटना की जानाकारी मिलने पर सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने इस घटना को विरोधियों की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि रथ को बिहार पुलिस की तरफ से पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई थी। गिरिराज सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला (Ramlala temple in Ayodhya) के होने वाले प्रथम प्रतिष्ठा के जागरूकता के लिए 2 जनवरी को लव कुश रथ चला था। बीते 9-10 दिन में रथ ने 20 जिला को पार किया, लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ। इस वाहन के हवन कुंड में रोज सबेरे आहूति देकर पूजा की जाती थी, फिर सफाई की जाती थी। कई जिलों को पार करते हुए रात में यह बेगूसराय पहुंचा और जिसके बाद इसे गेट के बगल में लगाया गया। लेकिन कुछ शरारती असामाजिक तत्व 22 जनवरी को को रामलाल की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा नहीं देखना चाहते थे। उनका कहना है कि ऐसे लोगों ने ही साजिश के तहत वाहन में आग लगाई है।