National Youth Day: अयोध्या होगा दुनिया का सबसे भव्य टूरिस्ट स्पॉट - मुख्यमंत्री योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या सबसे विकसित और भव्य टूरिस्ट स्पॉट होगा।
National Youth Day: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार (Atal Bihari Vajpayee Auditorium) में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha Samaroh) के बाद दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या सबसे विकसित और भव्य टूरिस्ट स्पॉट होगा।
'माय भारत' पोर्टल से स्वच्छता अभियान की शुरुआत
उन्होंने राज्यस्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड (Vivekananda Youth Award) एवं उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति के अंतर्गत स्टार्टअप, इनक्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन, टैबलेट का वितरण किया। सीएम योगी ने 'माय भारत' पोर्टल से स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ भी किया। इसके अलावा 14 जनवरी से प्रारंभ हो रहे विशेष स्वच्छता अभियान से युवाओं और प्रदेश के समस्त नागरिकों को जोड़ने का आह्वान किया।
विवेकानंद की इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि मात्र 39 वर्ष की आयु में स्वामी विवेकानंद ने भारत समेत पूरी दुनिया को नई राह दिखाई। उन्होंने युवाओं को 'उठो, जागो और अपने ध्येय की प्राप्ति तक नहीं रुकने' का संदेश दिया। युवाओं को स्वामी विवेकानंद की इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। हर राह की एक मंजिल होती है, जब हम अपनी सही मंजिल और मार्ग का चुनाव करके आगे बढ़ेंगे तो निश्चित की हमें सफलता मिलेगी।
दो करोड़ युवाओं को विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के तहत जोड़ा
सीएम योगी ने कहा कि विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के तहत हमारी सरकार प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को जोड़ रही है। इसके तहत युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सरप्लस राज्य है, जो किसी के सामने हाथ नहीं फैलता है। अब यूपी के पास युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध हैं। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था। परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग युवाओं को जाति का झुनझुना पकड़ाते थे। वे लोग जब सत्ता में आते थे, अपनी जाति का अहित करते हुए अपने परिवार के कल्याण में लग जाते थे।
सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में हैं
उन्होंने कहा कि दुनिया के अंदर सबसे अधिक युवा भारत में हैं और भारत में सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में हैं। यहां पर 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है, जिन्हें हमें काम देना होगा। इसके लिए हमें जाति, मत, मजहब और क्षेत्र से ऊपर उठना होगा। जब पूरा भारत राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ मिलकर कार्य करेगा तो कोई ताकत हमारे देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगी।
500 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया गया
कार्यक्रम में सीएम योगी ने 500 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। साथ ही सीएम योगी ने स्टार्टअप श्रेणी में दो और इनक्यूबेटर्स श्रेणी में पांच लोगों को संयुक्त रूप से पौने तीन करोड़ रुपए की सहायता वितरित की। इसके अलावा उन्होंने विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के तहत व्यक्तिगत श्रेणी में 10 युवक और युवतियों को प्रशस्ति पत्र और 50-50 हजार रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया।