Badaun Accident: बदायूं में स्कूली वैन और बस की टक्कर में 4 बच्चे समेत 5 की मौत
सोमवार की सुबह बदायूं में 2 स्कूली वाहनों का आपस में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर सहित 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी 13 बच्चे और दूसरा ड्राइवस घायल है।
Badaun Accident: सोमवार की सुबह बदायूं में 2 स्कूली वाहनों की आपस में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर सहित 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी 13 बच्चे और दूसरा ड्राइवस घायल है। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये हादसा सुबह करीब 8:45 पर बदायूं के नवीगंज के पास हुआ है। बतादें की मरने वालों में एक वैन ड्राइवर का बेटा भी था।
मरने वालों में हर्षित पुत्र ओमेंद्र, ड्राइवर ओमेंद्र निवासी गांव लभारी, खुशी पुत्री प्रदीप, प्रदीप पुत्र मोरपाल निवासी ग्योति, कौशल्या बेटी हरवंश निवासी उसावां है। बता दें हर्षित वैन ड्राइव ओमेंद्र का बेटा है। हादसे में दोनों की मौत हो गई। वैन बदायूं के म्याऊं कस्बा के एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज की बस गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की वैन और बस बहुत तेज स्पीड में थी। दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर की वजह से बहुत तेज आवाज आई। वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसा बहुत भयावक था। वैन में सवार सभी बच्चे गंभीर घायल थे। लोगों ने पहुंच कर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सुचना दी।
बच्चों के परिजन और आसपास के गांवों से जुटी भीड़ में आक्रोश में हैं । लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं म्याऊं पीएचसी पर एकत्रित भीड़ को संभालने के लिए अलापुर पुलिस फोर्स को लगा दिया है। घायल बच्चे जिला अस्पताल पहुंचे तो भीड़ के साथ परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और कोहराम मच गया। यहां भीड़ को संभालने के लिए कोतवाली बदायूं और सिविल लाइंस पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है।