BJP Candidates List : चुनाव समिति की बैठक के लिए सीएम योगी पहुंचे दिल्ली, 5वीं लिस्ट पर लगेगी मुहर
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है। बैठक में प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट को लेकर मंथन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक
BJP Candidates List : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है। बैठक में प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट को लेकर मंथन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में लोकसभा के 150 के लगभग उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है।
150 के लगभग उम्मीदवारों के नामों लगेगी मुहर
बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। सूत्रों के माने तो इस बैठक में यूपी की बची हुई 25 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर बात चल रही है।
यूपी कई अहम सीटों पर हो रही चर्चा
शनिवार शाम सीएम योगी दिल्ली भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक में पहुंचे। बैठक में सुल्तानपुर, रायबरेली, कैसरगंजस बरेली बहराइच और पीलीभीत के प्रत्याशी बदलने पर विचार किया जा रहा है।सूत्रों की माने तो बैजनाथ रावत को बाराबंकी से प्रत्याशई बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।
अब तक कुल 291 प्रत्याशियों की सूची जारी
बतादें कि बता दें कि बीजेपी पहली सूची में 195, दूसरी में 72, तीसरी में 9 और 22 मार्च को लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी। बीजेपी ने तमिलनाडु की 14 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया था। वहीं पुडुचेरी की एक सीट पर राज्य के गृहमंत्री नमस्सिवायम के नाम की घोषणा की थी। अब तक 291 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।
ये भी पढ़ें...
BJP 4 List: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 15 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की