BJP 4 List: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 15 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 15 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु से 14 और पुड्डुचेरी से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है।

BJP 4 List: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 15 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की

BJP 4 List: भारतीय जनता पार्टी ने आज शुक्रवार को अपनी उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। बीजेपी ने तमिलनाडु की 14 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है। वहीं पुडुचेरी की एक सीट पर राज्य के गृहमंत्री नमस्सिवायम के नाम की घोषणा की है। 

तीसरी लिस्ट में हुआ था 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

हीं इससे पहले बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।​​ बता दें कि ​​​​ तेलंगाना की राज्यपाल रहीं तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया है। सात ही राज्य के भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई को कोयंबटूर और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को नीलगिरि से मैदान में उतारा गया है।

तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें है

तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं, जिनमें से भाजपा ने 10 पट्टाली मक्कल काची (PMK) को दे दी हैं। फिलहाल अभी इस तरह राज्य में 6 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान बाकी है। आपको बता दें कि इसके अलावा गुरुवार को बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तेजु सीट से मोहेश चाई को उम्मीदवार घोषित किया।