kaiserganj News: कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, केस दर्ज

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश से चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है। पिछले कई दिनों से चर्चित यूपी के कैसरगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। मामले पर गंभीरता दिखाते हुए प्रशासन ने तरबगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

kaiserganj News: कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, केस दर्ज

kaiserganj News:  लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से चुनावी आचार संहिता उल्लंघन (violation of code of conduct) का मामला सामने आया है। पिछले कई दिनों से चर्चित यूपी के कैसरगंज सीट (kaiserganj seat) से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण (BJP candidate Karan Bhushan) पर आचार संहिता के उल्लंघन (violation of code of conduct) का आरोप लगा है। मामले पर गंभीरता दिखाते हुए प्रशासन ने तरबगंज थाने (Tarabganj police station) में केस दर्ज कराया है। प्रशासन ने करण भूषण के साथ कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। करण भूषण पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के वाहनों का काफिला निकाला। इस दौरान जिले में  आदर्श आचार संहिता और निषेधाज्ञा कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। उनके समर्थकों ने आतिशबाजी भी की। 

करण भूषण ने समर्थकों को साथ निकाला विशाल काफिला 

जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार यानी 4 मई को तरबगंज थाना क्षेत्र में करण भूषण सिंह ने अपने समर्थकों को साथ काफिला निकाला। इस दौरान बेलसर बाजार में उनके समर्थकों ने आतिशबाजी की। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा कि उनके काफिले में फायरिंग भी की गई थी। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और मामले में जांच कराई। जांच के बाद  डीएम के आदेश पर करण भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने आचार संहिता उल्लंघन और बिना अनुमति काफिला निकालने के मामले में केस दर्ज कराया है। 

तरबगंज थाने में केस दर्ज 

जानकारी के मुताबिक, करण भूषण सिंह के खिलाफ रविवार शाम को तरबगंज विधानसभा एफएसटी प्रभारी डॉ. सुमित कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने करण भूषण पर आरोप लगाया है कि शनिवार को उनके काफिले में आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। यहां निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद बेलसर चौराहे पर मल्टी शॉट क्रैकर फोड़े गए और बिना अनुमति के वाहनों का काफिला निकाला गया। 

मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू

इस मामले पर तरबगंज क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा ने केस दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ बिना अनुमति के काफिला निकालने, आतिशबाजी करने के चलते आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में थाना तरबगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें..

UP News: रायबरेली और कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी का ऐलान, दिनेश प्रताप सिंह और करण भूषण को मिला टिकट