Dhananjay Singh : धनंजय सिंह सजा के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट, सोमवार को हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका

जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर के किडनैपिंग में दोषी करार दिए जाने के बाद 7 साल सजा सुनाई है। सजा के खिलाफ बाहुबली नेता धनंजय सिंह अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखाएगें।

Dhananjay Singh : धनंजय सिंह सजा के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट, सोमवार को हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका

Dhananjay Singh : जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर के किडनैपिंग में दोषी करार दिए जाने के बाद 7 साल सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट शरद त्रिपाठी ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम को दोषी करार देते हुए सजा का ऐलान किया है। सजा के खिलाफ बाहुबली नेता धनंजय सिंह अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखाएगें।

कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती

धनंजय सिंह के वकीलों ने का कि वो जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का पैनल जौनपुर जेल में धनंजय सिंह से मुलाकात करेगा। धनंजय सिंह से इस मामले में वकीलों से बात करके वकालत नामे पर हस्ताक्षर कराने की तैयारी है। सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका दाखिल की जाएगी।

ये भी पढ़ें-Dhananjay Singh : धनंजय सिंह सजा के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट, सोमवार को हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका

धनंजय सिंह का वीडियो हो रहा वायरल

वहीं जेल जाते-जाते धनंजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें धनंजय सिंह पुलिस की वैन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके समर्थक उनके समर्थन में जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस बीच मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह ने कहा, ‘केवल मुझे चुनाव लड़ने से रोकने के लिए यह षडयंत्र रचा गया है।’ साथ ही उन्होंने कहा जौनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ वह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।