Ram Mandir News: राम मंदिर को 25 करोड़ का दान, 25 किलो सोने-चांदी भी शामिल, 60 लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का करीब एक महीना हो चुका है। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) को करोड़ों रुपये का दान मिला हैं।
Ram Mandir News: अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का करीब एक महीना हो चुका है। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) को करोड़ों रुपये का दान मिला हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों ने 24 फरवरी को इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, बीते एक महीने में राम मंदिर को 25 किलो सोने और चांदी के आभूषण समेत लगभग 25 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ है।
अब तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने किये रामलला के दर्शन
राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 25 करोड़ रुपये की राशि में चेक, ड्राफ्ट और मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में जमा की गई नकदी के साथ दान पेटियों में जमा राशि भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हालांकि, हमें ट्रस्ट के बैंक खातों में सीधे किए गए ऑनलाइन लेनदेन की जानकारी नहीं है। प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से अब तक कुल करीब 60 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राम भक्तों की भक्ति ऐसी है कि वे रामलला के लिए सोने और चांदी से बनी वस्तुएं दान कर रहे हैं, जिनका उपयोग श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद, भक्तों की भक्ति को देखते हुए, राम मंदिर ट्रस्ट सोना-चांदी से बने आभूषणऔर बर्तन स्वीकार कर रहा है।
रामनवमी के दिनों में दान में होगी भारी वृद्धि
प्रकाश गुप्ता ने आगे कहा कि मंदिर ट्रस्ट को रामनवमी उत्सव के दिनों में दान में वृद्धि की उम्मीद है। उस दिन लगभग 50 लाख भक्त अयोध्या में मौजूद होंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने राम नवमी के दौरान नकदी की भारी राशि और अपेक्षित चढ़ावे को नियंत्रित करने के लिए राम जन्मभूमि पर चार स्वचालित उच्च तकनीक गिनती वाली मशीनें स्थापित की हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा रसीदें जारी करने के लिए एक दर्जन कम्प्यूटरीकृत काउंटर बनाए गए हैं और राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में अतिरिक्त दान पेटियां भी रखी जा रही हैं। जल्द ही राम मंदिर परिसर में एक बड़ा और सुसज्जित काउंटिंग रूम बनाया जाएगा।
भारत सरकार की टकसाल को सौंपी जिम्मेदारी
वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया कि रामलला को उपहार स्वरूप मिले सोने-चांदी के आभूषणों और बहुमूल्य सामग्रियों के मूल्यांकन, उनके पिघलने और रख-रखाव का जिम्मा भारत सरकार की टकसाल को सौंपा गया है। मिश्रा ने कहा कि इसके साथ ही एसबीआई और ट्रस्ट के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं। उन्होंने कहा कि एमओयू के अनुसार, एसबीआई दान, प्रसाद, चेक, ड्राफ्ट और नकदी एकत्र करने और इसे बैंक में जमा करने की पूरी जिम्मेदारी लेगा।