UP News: रायबरेली और कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी का ऐलान, दिनेश प्रताप सिंह और करण भूषण को मिला टिकट
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की 17वीं लिस्ट में यूपी की दो सबसे चर्चित सोटों पर बीजेपी की अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है।
UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आज अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की 17वीं लिस्ट में यूपी की दो सबसे चर्चित सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को दिया टिकट
बहुप्रतिक्षित कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का टिकट काटते हुए उनके छोटे बेटे करण भूषण शरण सिंह (Karan Bhushan Sharan Singh) को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट रायबरेली से अपने उम्मीदवार का नाम भी घोषित कर दिया है। पार्टी ने योगी सरकार (yogi government) में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Minister Dinesh Pratap Singh) को रायबरेली (Rae Bareli) से लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर 6 उम्मीदवारों की घोषणा
बता दें कि पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा उम्मीदवारों की 17 वीं सूची जारी कर इन दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसके अलावा बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपने 6 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने घासीपुरा विधानसभा से शंभूनाथ राउत, भोगराई से आशीष पात्रा, भंडारीपोखरि से सुधांशु नायक, बरी से उमेश चंद्र जेना, बाराबती कटक से पूर्णचंद्र महापात्र और बेगुनिया विधानसभा से प्रकाश चंद्र रणबिजुली को चुनावी मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़े..Karan Bhushan: बीजेपी ने कैसरगंज सीट से बृजभूषण के बेटे को दिया टिकट, अपना पहला चुनाव लड़ेंगे करण भूषण