Azam khan: आज़म खान फिर पहुंचे सीतापुर जेल, जताई एनकाउंटर की आशंका
आजम खान को रविवार सुबह उत्तर प्रदेश की रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। पूर्व सपा विधायक और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह पांच बजे सपा नेता को शिफ्ट किया गया। हालांकि, आजम की पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेगी।
Azam khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को रविवार सुबह उत्तर प्रदेश की रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। पूर्व सपा विधायक और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह पांच बजे सपा नेता को शिफ्ट किया गया। हालांकि, आजम की पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेगी। आजम-अब्दुल्ला को सुबह 5 बजे रामपुर जेल से रवाना किया गया। जेल से निकलने के बाद आजम ने कहा कि हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है। कुछ भी हो सकता है।
आज़म बेटे अब्दुल्ला से बार-बार करते रहे बात
22 अक्टूबर की सुबह 5 बजे आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल से निकाला गया। जेल से बाहर आने के बाद आजम खान थोड़ा परेशान दिखे। उनके चेहरे पर परेशानी साफ दिख रही थी, वह बार-बार बेटे अब्दुल्ला से बात कर रहे थे। उन्होंने बेटे आज़म से 2 चादरें भी मांगी। इस दौरान आजम खान ने पुलिस अधिकारी से कहा कि उनकी हत्या हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज आएगा फैसला
जन्म प्रमाण पत्र मामले में आया फैसला, आजम खान एंड फैमिली दोषी करार, 7 साल की हुई सजा
आजम ने अपने इनकाउंटर की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है। कुछ भी हो सकता है। इसके जवाब में पुलिस कर्मियों ने उनसे कहा कि, आप चिंता मत करिए, हम है न। फिर पुलिसवाले आजम खान को गाड़ी की बीच की सीट पर बैठाने लगे, इस पर उन्होंने गाड़ी में बैठने से मना कर दिया। उन्होंने कमर में दर्द का हवाला दिया और पुलिसकर्मियों से कहा कि हमारे हाथ-पैर तोड़ कर ले चलो।
आज़म परिवार को 7-7 साल की जेल की सजा
मिली जानकारी के मुताबिक, आजम खान को प्रिजन वैन और उनके बेटे अब्दुल्ला को वज्र वाहन से भारी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया गया। बता दें कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 18 अक्टूबर को रामपुर की एक अदालत ने दोषी ठहराया था अब्दुल्ला आजम के दोषी ठहराया था और सात साल की जेल की सजा सुनाई थी।