Atiq-Ashraf: अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों को प्रतापगढ़ से चित्रकूट जेल में किया गया शिफ्ट
15 अप्रैल की रात को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल परिसर में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मीडिया और पुलिस के सामने हत्या कर दी गई थी
Atiq-Ashraf: प्रयागराज के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को प्रतापगढ़ जेल से चित्रकूट की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
क्यों किया जेल से शिफ्ट
जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों के चलते तीनों आरोपियों की जेल शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद तीनों को प्रतापगढ़ जेल से चित्रकूट की जेल में भेज दिया गया है। तीनों हत्यारोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने चित्रकूट जेल में पहुंचा दिया है।
अलग होगी तीनों की बैरक
सुरक्षा के मद्देनजर तीनों आरोपियों की सिर्फ जेल ही नहीं बदली गई है बल्कि चित्रकूट की जेल में भी अब तीनों को एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग बैरकों में रखा जाएगा। चित्रकूट के जेल अधीक्षक शशांक पांडे ने इस बारे में बताते हुए कहा कि तीनों आरोपियों को अलग-अलग बैरक में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।
नहीं तय हो सके आरोप
माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले में शुक्रवार 17 नवंबर को जिला जज संतोष राय की कोर्ट में तीनों आरोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई थी। इस दौरान आरोपी सनी सिंह ने कोर्ट से अपना पक्ष रखने के लिए थोड़ा और वक्त मांगा है। इसी बात पर सनी सिंह के प्रार्थना पत्र विचार करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 4 दिसंबर तय की है।
अतीक-अशरफ हत्याकांड
बता दें कि 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल परिसर में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मीडिया और पुलिस के सामने उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया था। इस दौरान तीनों आरोपी मीडिया वाले बनकर आए और अतीक और अशरफ को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने पिस्टल फेंक कर खुद को सरेंडर कर दिया था।