Ajay Rai: आजम खान ने अजय राय से मिलने से किया इनकार, जेल के गेट से करनी पड़ी वापसी

आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे थे। हालांकि 20 मिनट बाद ही उन्हें वापस लौटना पड़ा।

Ajay Rai: आजम खान ने अजय राय से मिलने से किया इनकार, जेल के गेट से करनी पड़ी वापसी

Ajay Rai: आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai), जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Ajam Khan) से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे थे। हालांकि 20 मिनट बाद ही उन्हें वापस लौटना पड़ा। दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार 25 अक्टूबर को एलान किया था कि वह सपा नेता आजम खान से मिलने जेल जाएंगे, जिसके चलते वह दोपहर को सीतापुर जेल पहुंचे हालांकि उन्हें आजम खान से मिलने की परमिशन नहीं मिली। अजय राय 20 मिनट तक जेल के बाहर खड़े रहे और उन्हें जेल के बाहर से ही वापस लौटना पड़ा। 

जेल के बाहर सर्मथकों ने की नारेबाजी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को आजम खान से मिलने की परमिशन न मिलने पर कांग्रेस के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा जिसके बाद समर्थकों ने जेल के गेट के बहार नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया।

आजम खान ने किया मिलने से इंकार

बता दें कि आजम खान को जब अजय राय के आने की खबर हुई तो उन्होंने अजय राय से मिलने से इंकार कर दिया और कहा कि मैं सिर्फ अपने परिवार से ही मुलाकात करूंगा। 

जेल प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

आजम खान के मना करने के बाद जेल प्रशासन ने अजय राय को जेल परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष को बाहर से ही वापस लौटना पड़ा।

अजय राय ने सरकार पर लगाए आरोप

अजय राय ने कहा कि आजम खान हम लोगों से मिलना चाहते हैं। लेकिन सरकार ने उनपर दबाव बना रखा है। यही कारण है कि जेल प्रशासन ने हमें अनुमति नहीं दी है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम इस मुश्किल घड़ी में आजम खान और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्हें फंसाया गया है और BJP सरकार उन्हें परेशान कर रही है।

बता दें कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को 7-7 साल की सजा हुई है, जिसके चलते आजम खान और उनका परिवार जेल में है।