Arvind Kejriwal Arrested LIVE Update: केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, आज नहीं होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मामलें में दायर की गई याचिका पर अब आज सुप्रीम कोर्ट में सुनावई नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली सीएम ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को वापस ले लिया है।

Arvind Kejriwal Arrested LIVE Update: केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, आज नहीं होगी सुनवाई

Arvind Kejriwal Arrested LIVE Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मामलें में दायर की गई याचिका पर अब आज सुप्रीम कोर्ट में सुनावई नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली सीएम ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को वापस ले लिया है। केजरीवाल ने निचली अदालत में मामले की सुनवाई के चलते अपनी याचिका वापस ली है।

बीती शाम ईडी ने केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

केजरीवाल को हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद गुरुवार देर शाम ईडी की टीम ने उनके घर पर पहुंची। जिसके बाद करीब 2 घंटे की छापेमारी और पूछताछ करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी।

बीजेपी हेड क्वार्टर हो रहा प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी हेड क्वार्टर पर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। आतिशी, सौरव भारद्वाज समेत कई नेता आम आदमी कार्यकर्ताओं के साथ प्रोटेस्ट में शामिल हुए थे, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।इस प्रदर्शन के जरिए आम आदमी पार्टी लगातार यह कहती दिखाई दे रही है कि अब हर गली मोहल्ले में क्रांति होगी।

दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के एमएलए सौरव भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग मां-बाप और परिवार को उनके रिश्तेदारों और लोगों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। एक तरीके से उनका मेंटल टार्चर किया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि ईडी सिर्फ यह कहती है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत मिले हैं, लेकिन वह सबूत को सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं दिखा पाती। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस हम सभी को जबरन यहां से हटा रही है।