Raid on CP Singh: निर्माण निगम के पूर्व एमडी CP सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का है मामला
सीपी सिंह पर पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति जुटाने की शिकायत हुई थी, जिसके बाद इसी मामले में एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था, जिस पर आज बुधवार 10 जनवरी को विजिलेंस की टीम ने कार्यवाई की है।
Raid on CP Singh: उत्तर प्रदेश राज्य के निर्माण निगम के पूर्व एमडी सीपी सिंह के आवास पर विजिलेंस विभाग ने छापेमारी करते हुए बड़ी कार्यवाई की है। बता दें कि सीपी सिंह पर पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति जुटाने की शिकायत हुई थी, जिसके बाद इसी मामले में एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था, जिस पर आज बुधवार 10 जनवरी को विजिलेंस की टीम ने कार्यवाई की है।
आय से अधिक संपत्ति का मामला
सूत्रों के मुताबिक आरोपी सीपी सिंह ने एमडी के पद पर रहते हुए करोड़ों रुपए की अघोषित और आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी। बता दें कि यह पूरा मामला बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार के कार्यकाल में घोटाले से जुड़ा है जब सीपी सिंह उत्तर प्रदेश राज्य के निर्माण निगम के एमडी पद पर तैनात थे,उसे दौरान बसपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के निर्माण का जिम्मा राजकीय निर्माण निगम के पास था।
स्मारक घोटाले में भी आ चुकाहै नाम
सीपी सिंह का स्मारक घोटाले में भी नाम आ चुका है, मायावती शासन के दौरान वर्ष 2007 से 2012 के दौरान लखनऊ और नोएडा में हुए स्मारकों के निर्माण में 1410 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था। इस मामले की शुरुआती जांच तत्कालीन लोकायुक्त जस्टिस एनके मेहरोत्रा ने की थी। उन्होंने 20 मई 2013 को अपनी रिपोर्ट तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्य सचिव को भेजी थी। लोकायुक्त ने अपनी जांच में घोटाले के लिए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बाबू सिंह कुशवाहा समेत 199 लोगों को जिम्मेदार ठहराया था।
विस्तृत जांच कराने की सिफारिश
लोकायुक्त ने सभी के खिलाफ विस्तृत जांच कराने की सिफारिश की थी। लोकायुक्त की रिपोर्ट के बाद सरकार ने शुरुआती जांच ईओडब्ल्यू से कराई थी और फिर मामले को सतर्कता अधिष्ठान के हवाले कर दिया गया था।