Lucknow News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 8 लोगों की मौत, 27 घायल

लखनऊ में शनिवार (7 सितंबर) को हुए बिल्डिंग हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है और 27 घायल हैं। पिछले 17 घंटे से एसडीआरएफ-एनडीआरएफ के 100 से अधिक जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है।

Lucknow News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 8 लोगों की मौत, 27 घायल

Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) में शनिवार (7 सितंबर) को हुए बिल्डिंग हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है और 27 घायल हैं। पिछले 17 घंटे से एसडीआरएफ-एनडीआरएफ (SDRF-NDRF) के 100 से अधिक जवान रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) में लगे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है। वहीं हादसे में मृतक धीरू गुप्ता के परिजन जुबानगंज चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी सरकार से मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मुआवजा दिया जाए।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख  

सीएम योगी (CM Yogi) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हादसे को लेकर दुख जताते हुए घायलों के जलद स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सरोजनीनगर (Sarojininagar) में शनिवार शाम बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही सभी घायलों को एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) और केजीएमयू (KGMU) पहुंचाया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। 

इमरजेंसी में अफरा-तफरी का माहौल 

बिल्डिंग हादसे में घायलों का जब लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) की इमरजेंसी में पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हर तरफ चीख पुकार मच रही थी। अस्पताल में घायलों का इलाज करने के लिए 40 लोगों का स्टाफ इमरजेंसी में था। एक घंटे के अंदर सभी घायलों को इमरजेंसी पहुंचाया गया। अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचने से इमरजेंसी में बेड कम पड़ गए तो दूसरे वार्ड में मरीज भर्ती किये गए। घायलों के पहुंचने से दूसरे मरीजों को एक घंटे तक इमरजेंसी में इलाज नहीं मिला।

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ हादसा

लखनऊ में बारिश के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई। इस हादसे में एक कारोबारी समेत आठ लोगों की मौत हो गई, वहीं मौके पर दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम (NDRF-SDRF team) पहुंची। बचाव कर्मियों ने दो टीमों बटकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इमारत के मलबे में दबे हुए 24 लोगों को निकालकर राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास की बिल्डिंगों को खाली करा लिया है। हादसे की शुरुआती जांच में पता चला है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। जिसके चलते ये हादसा हुआ।