Ayodhya Praan Pratishtha Today Update: शरद पवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं होंगे शामिल, पत्र लिखकर बताई वजह
शरद पवार ने कहा है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल नहीं होंगे।
Ayodhya Praan Pratishtha Today Update: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Nationalist Congress Party President Sharad Pawar) ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह शामिल होने से मना कर दिया है। शरद पवार ने कहा है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह ('Pran Pratistha' ceremony) में शामिल नहीं होंगे।
शरद पवार ने पत्र लिख कर बताया कारण
समारोह में शामिल होने का न्योता मिलने के बाद 83 वर्षीय शरद पवार ने इस मुद्दे पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को एक संक्षिप्त पत्र लिखा है। पवार ने पत्र में 'दर्शन' के लिए अधिक समय के साथ बाद की तारीख में आने का वादा किया है। शरद पवार ने कहा कि भगवान राम न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में उनके लाखों समर्पित अनुयायियों द्वारा पूजनीय हैं। अयोध्या समारोह को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह है और वे बड़ी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं। उनके माध्यम से मुझे ऐतिहासिक अवसर का आनंद भी मिलेगा।
शरद पवार ने चंपत राय का जताया आभार
हालांकि, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि 22 जनवरी के कार्यक्रम के बाद राम लला का उचित और आराम से 'दर्शन' करना संभव होगा। उन्होंने आगे कहा कि, मेरी कुछ कार्यक्रमों के लिए अयोध्या आने की योजना है। उस समय मैं पूरी आस्था के साथ श्री रामलला के दर्शन के लिए पर्याप्त समय निकालूंगा। उस समय तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने निमंत्रण के लिए राय के प्रति आभार जताया और अगले सोमवार यानि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य समारोह के लिए शुभकामनाएं भी दीं।