Ayodhya Pass Fraud: अयोध्या में रामलला के पास को लेकर हो रही धांधली, 1500 में बेचे जा रहे नकली पास
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन को लेकर पास में धांधली तेजी से हो रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले अपने नाम से पास बुक कराते थे। इसके बाद नाम और तारीख को एडिट कर बदल देते थे। बाद में ठगी करने वाले लोग पास की हार्ड कॉपी ऑफलाइन बेच दिया करते थे। जिसके जगह एक-एक पास के 1500 रुपए वसूलते थे।
Ayodhya Pass Fraud: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन को लेकर पास में धांधली तेजी से हो रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले अपने नाम से पास बुक कराते थे। इसके बाद नाम और तारीख को एडिट कर बदल देते थे। बाद में ठगी करने वाले लोग पास की हार्ड कॉपी ऑफलाइन बेच दिया करते थे। जिसके जगह एक-एक पास के 1500 रुपए वसूलते थे।
एंट्री गेट पर फर्जी पास के साथ पकड़े गए 4 लोग
पास की धांधली का मामला का खुलासा उस वक्त हुआ, जब सुरक्षाकर्मियों ने रामलला के एंट्री गेट पर 4 श्रद्धालुओं को फर्जी पास के साथ पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों ने उनके पास के बारकोड को जब स्कैन किया तो पास फर्जी पाए गए। जिसके बाद फिर चारों श्रद्धालुओं को थाने ले जाया गया। यहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि होटल के मैनेजर ने 2 गाइड से संपर्क करवाया था। उन्हीं ने टिकट दिलवाया। टिकट के बदले 1500-1500 रुपए भी लिए। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद श्रद्धालुओं को छोड़ दिया और अब पुलिसवालों ने आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन आरोपी फरार हो गए। बता दें कि यह घटना 28 मई की बताई जा रही है, लेकिन मामला 31 मई को सामने आया।
FIR हुई दर्ज
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं सब-इंस्पेक्टर आशीष वर्मा ने रामजन्मभूमि थाने में 31 मई को FIR दर्ज करवाई। उन्होंने लिखा- 28 मई को मैं चेकिंग पॉइंट पर तैनात था। साथ में 7 अन्य सुरक्षाकर्मी भी थे। मैं शयन आरती में जाने वाले श्रद्धालुओं के पास की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान सुरजीत गुप्ता, रजत टंडन, कपिल और विष्णु पास लेकर आए। हाथ में लेते ही ये पास फर्जी लगे।