UP Weather: 21 जिलों में बारिश का अलर्ट घोषित, अगले 4 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
राजधानी लखनऊ में आज सुबह से हो रही बारिश के चलते जलभराव और जाम की स्थिति बन गई है। सुबह लोग दफ्तर के लिए निकले तो गोमतीनगर, विपुलखंड, लोहिया अस्पताल और शहीदपथ में जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिली।
UP Weather: यूपी में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ (Lucknow) में 5 बजे से बारिश हो रही है। वहीं, कानपुर में भी सुबह तेज बरसात हुई। इसके अलावा, झांसी (Jhansi) और आगरा (Agra) में भी रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं चल रही हैं जिसके चलते मौसम सर्द हो गया है। यूपी मध्य के कई जिलों में हो रही बारिश के चलते कई जगह पर जलभराव और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। वहीं मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक अगले 4 दिनों तक ऐसोे ही मौसम का अनुमान है। इसी के साथ आज सोमवार 4 दिसंबर को मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
4 दिन तक यही हाल
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाली 7 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। यानी अभी 4 दिन प्रदेश वासियों को ऐसी ही स्थिति का सामना करना होगा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी।
कई उड़ाने लेट
रविवार को लखनऊ में कोहरे के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रभावित हुआ। एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के चलते कई उड़ाने तय समय से लेट टेक ऑफ हुई। वहीं, दूसरी ओर 20 से ज्यादा ट्रेनें 2 से लेकर 18 घंटे तक लेट पहुंचीं।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार 4 दिसंबर को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर और रायबरेली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश से जलभराव
राजधानी लखनऊ में आज सुबह से हो रही बारिश के चलते जलभराव और जाम की स्थिति बन गई है। सुबह लोग दफ्तर के लिए निकले तो गोमतीनगर (GomtiNagar), विपुलखंड(Vipul Khand), लोहिया अस्पताल (Dr. Ram Manohar Lohiya Hospital) और शहीदपथ में जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिली। इसके अलावा, सआदतगंज, नादान महल रोड, अहियागंज, रकाबगंज समेत कई इलाकों में बिजली की सप्लाई भी बाधित है।
मिचौंग तूफान का असर
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) और चक्रवाती हवाओं के कारण पश्चिमी यूपी और आसपास के इलाकों में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक, 6 और 7 दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान (Cyclone Michaung) की वापसी होगी। जिसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) व झारखंड (Jharkhand) से लगे इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा।