Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने रामलला से लिया आशीर्वाद, 29 अप्रैल को अमेठी सीट से करेंगी नामांकन
केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी रविवार को अयोध्या पहुंचीं। नामांकन दाखिल करने से पहले स्मृति ईरानी ने भगवान श्रीराम के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया।
Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) रविवार को अयोध्या पहुंचीं। नामांकन दाखिल करने से पहले स्मृति ईरानी ने भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया। बीजेपी नेता ने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das, President of Ram Mandir Trust) जी से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान अयोध्या के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी (Mayor Girishpati Tripathi) भी उनके साथ मौजूद रहे।
मैं भाग्यशाली हूं- बीजेपी सांसद
अयोध्या में राम लला के दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने कहा कि आज मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं कि मैं एक ऐसे युग में जन्मीं हूं जिसने हमारे राम लला को टैंट से भव्य मंदिर में स्थापित होते देखा है। राम भक्तों का ये सबसे बड़ा सौभाग्य है कि आज हम भागवान श्री राम को इस भव्य रूप में भव्य मंदिर में विराजमान होते देख पा रहे हैं।
29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी स्मृति ईरानी
दरअसल, बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अमेठी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। वे 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। स्मृति ईरानी अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अमेठी और अयोध्या के 9 मंदिरों में दर्शन करेंगी। वे अमेठी स्थित अपने आवास पर हवन करने के बाद रोड शो भी निकालेंगी। इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे... मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी उनके नामांकन रैली में शामिल होंगे।
2019 के चुनाव में स्मृति ने राहुल गांधी को हराया था
अमेठी सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग है। इस सीट पर कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा हैं। कहा जा रहा हैं कि कांग्रेस इस सीट से गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतारेंगी। हालांकि अमेठी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ने अमेठी से पहली बार चुनाव लड़ा, हार का सामना करना पड़ा। वहीं 2019 में बीजेपी ने उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतार दिया। 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 55,120 वोटों से चुनाव हरा दिया था। वहीं 2024 में स्मृति ईरानी अमेठी से तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं।