Atiq Ahmad Son: अतीक अहमद की राह पर चल रहे बेटे उमर और अली, अब बने हिस्ट्रीशीटर
अतीक के दोनों बेटों उमर और अली की प्रयागराज पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। दोनों के खिलाफ खुल्दाबाद थाने (Khuldabad police station) में हिस्ट्रीशीट (history sheet) खोली गई है।
Atiq Ahmad Son: माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या को आज यानी 15 अप्रैल को एक साल पूरा हो गया है। 15 अप्रैल 2023 को अतीक और अशरफ की प्रयागराज में पुलिस हिरासत के बीच एक सरकारी अस्पताल में 3 हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। वहीं, इसके एक साल बाद ही अतीक के दोनों बेटों उमर और अली की प्रयागराज पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। दोनों के खिलाफ खुल्दाबाद थाने (Khuldabad police station) में हिस्ट्रीशीट (history sheet) खोली गई है।
उमर की हिस्ट्रीशीट 57-बी, अली का नंबर 48-बी
बता दें कि अतीक अहमद अंतरराज्यीय गिरोह IS-227 (Interstate gang IS-227) का सरगना था। प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में अतीक-अशरफ की हिस्ट्रीशीट थी। इसी थाने में उमर और अली को भी नंबरी बनाया गया है। खुल्दाबाद थाने में उमर की हिस्ट्रीशीट को 57-बी नंबर मिला है। जबकि दूसरे बेटे अली अहमद उर्फ अली अतीक की हिस्ट्रीशीट का नंबर 48-बी है। जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद की हिस्ट्रीशीट का नंबर 39 और अशरफ की 93-बी था।
रंगदारी मांगने के केस में जेल में बंद हैं उमर
अतीक अहमद के खिलाफ गैंगस्टर समेत 105 से ज्यादा केस दर्ज थे। अतीक के छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ के ऊपर 50 के करीब मुक़दमें दर्ज थे। वहीं अतीक के बड़े बेटे उमर के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। देवरिया जेल कांड में उमर को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड में भी पुलिस ने उमर को आरोपित किया है। वे इस समय लखनऊ जेल में बंद है। जबकि अतीक अहमद के छोटे बेटे अली के ऊपर 12 मुक़दमें दर्ज हैं। वो इस समय नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। अली के ऊपर बड़े भाई उमर से ज्यादा केस दर्ज हैं जिसमें मारपीट, गुंडई, दबंगई, रंगदारी मांगने, हत्या की साजिश रचने, जानलेवा हमले समेत कई गंभीर आरोप हैं। रंगदारी मांगने के मामले में फरार होने पर पुलिस ने अली के ऊपर 50 हजार का इनाम भी रखा था। जिसके बाद 2022 में उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वहीं, माफिया अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद अब पुलिस ने उसके बेटों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
उमर और अली पर निगरानी के लिए खोली हिस्ट्रीशीट
कई मुकदमों में आरोपी होने की वजह से पुलिस ने उमर और अली की निगरानी बढ़ाने के लिए उन्हें हिस्ट्रीशीटर घोषित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोल दी है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तरह ही अब उमर और अली भी हिस्ट्रीशीटर बन गए हैं। पुलिस ने माफिया के दोनों बेटों पर निगरानी करने के लिए धूमनगंज थाने में उनकी हिस्ट्रीशीट खोली है।
अतीक अहमद के पांच बेटों में एक की मौत
प्रयागराज के चकिया इलाके में रहने वाले अतीक अहमद के पांच बेटे थे, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद की साल भर पहले एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी। वहीं पहले और दूसरे नम्बर का बेटा लखनऊ और नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं। जबकि चौथे और पांचवें नंबर का बेटा प्रयागराज के हटवा इलाके में एक रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं।