Noida News: नोएडा में बड़ा हादसा, सीवर की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत
दिल्ली-एनसीआर का हाईटेक शहर और उत्तर प्रदेश के शो विंडो नोएडा से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां सीवर के सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई।
Noida News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) का हाईटेक शहर और उत्तर प्रदेश के शो विंडो नोएडा (Noida) से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां सीवर के सेफ्टी टैंक (sewer safety tank) की सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस (poisonous gas) की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नोएडा के सेक्टर 26 में हुई घटना
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 26 (Sector-26 of Noida) में सीवर लाइन के मेन सेफ्टी टैंक में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों मजदूर नोएडा के सेक्टर-9 के रहने वाले थे। झुग्गियों में रहने वाले दोनों नूनी मंडल और तपन मंडल सीवर आदि की सफाई का काम करते थे।
घर के सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा
नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्र (Noida DCP Vidyasagar Mishra) ने बताया कि सेक्टर-26 में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर के सेफ्टी टैंक की सफाई कराने के लिए दोनों को बुलाया था। ये दोनों बीती रात सफाई करने के लिए सेफ्टी टैंक (safety tank) में उतरे थे। इस दौरान दोनों बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सुरक्षा उपकरण का नहीं किया गया इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, सीवर के सेफ्टी टैंक की सफाई के वक्त किसी भी सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया गया था। टैंक सफाई कराने में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई। जिसकी वजह से यह घटना हुई। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही राजधानी लखनऊ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां सीवर लाइन की सफाई करने के दौरान टैंक में उतरे दो सफाई कर्मियों की जान चली गई थी।