Mayawati In Moradabad: मायावती ने मुरादाबाद में की जनसभा, सरकार पर जमकर साधा निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज मुरादाबाद के लाइनपार रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- पिछले कुछ वर्षों से हिंदुत्व की आड़ में बीजेपी मुस्लिम समाज के लोगों का उत्पीड़न और शोषण कर रही है।
Mayawati In Moradabad: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज मुरादाबाद के लाइनपार रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- पिछले कुछ वर्षों से हिंदुत्व की आड़ में बीजेपी मुस्लिम समाज के लोगों का उत्पीड़न और शोषण कर रही है। केंद्र में अगर हमें अपनी पार्टी बनाने का मौका मिलता है, तो उत्तर प्रदेश की तरह जमीनी हकीकत पर ठोस काम करके दिखाएंगे।
मायावती ने सरकार पर साधा निशाना
मायावती ने मुरादाबाद में सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- किसान सड़कों पर ही अपनी आवाज उठाता रहा है। इनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। हमारी पार्टी ने बिना कोई चुनावी घोषणा पत्र जारी किए काफी काम करके दिखाए। केंद्र से जुड़ी आपके क्षेत्र की जो भी समस्याएं होंगी, उसको भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
देश में भ्रष्टाचार अभी कम नहीं हुआ - मायावती
मुरादाबाद में मायावती ने गरीबों और मध्यमवर्गी परिवार को लेकर कहा कि आज मध्य वर्ग भी काफी ज्यादा परेशान है। देश में भ्रष्टाचार अभी कम नहीं हुआ है। देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हो पाई हैं। हमारी पार्टी कहने में बहुत कम, करके दिखाने में ही ज्यादा विश्वास करती है। दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों को पिछले कई सालों से सरकारी नौकरियों में अधूरा पड़ा कोटा अभी पूरा नहीं हुआ है।