Rewa News: रीवा में गणतंत्र दिवस पर खराब लड्डू खाने से 30 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्याह्न भोजन में पूड़ी और लड्डू खाने से 30 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Rewa News: रीवा में गणतंत्र दिवस पर खराब लड्डू खाने से 30 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्याह्न भोजन में पूड़ी और लड्डू खाने से 30 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्राथमिक विद्यालय के  बच्चों की तबीयत बिगड़ी

जानकारी के अनुसार सिरमौर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पड़री के प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को मध्याह्न भोजन में पूड़ी-सब्जी और लड्डू दिए गए। मध्याह्न भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्होंने इस बात की शिकायत अपने परिजनों से की।

बच्चों को पेट में दर्द और उल्टी हुई

बताया गया है कि लगभग 30 बच्चों को पेट में दर्द हुआ, उल्टी भी हुई और उसके बाद सभी को सिरमौर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, खाने के सैंपल ले लिए गए हैं और उसकी जांच कराई जा रही है।