Astro Tips For Office: सूर्य की अशुभ स्थिति नौकरी में ला सकती है समस्या, ऐसे करें मजबूत !
यदि अचानक से आपके व्यापार या नौकरी में समस्याएं आने लगें तो ग्रहों की अशुभ स्थिति भी इसकी एक वजह हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि किन ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण नौकरी और व्यापार में आती है परेशानी।
Astro Tips For Office: जब ग्रहों की चाल बदलती है तो कुंडली में ग्रहों की अच्छी और बुरी स्थिति का प्रभाव हमारे जीवन के निजी और कार्यक्षेत्र दोनों पर पड़ता है। यदि अचानक से आपके व्यापार या नौकरी में समस्याएं आने लगें तो ग्रहों की अशुभ स्थिति भी इसकी एक वजह हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि किन ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण नौकरी और व्यापार में आती है परेशानी।
सूर्य की अशुभ स्थिति नौकरी में ला सकती है समस्या
यदि आप नौकरी करते हैं और बिना किसी वजह से आपकी नौकरी में समस्याएं आने लगें, आपको बॉस के गुस्से का सामना करन पड़ रहा हो या फिर बॉस का सहयोग मिलना बंद हो जाए। तो सूर्य की अशुभ स्थिति भी इसका कारण हो सकती है। आपके मान-सम्मान में भी कमी आ सकती है।
सूर्य की स्थिति कैसे करें मजबूत
यदि आपकी जन्मकुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो उसे मजबूत करने के लिए तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल चंदन मिलाएं और सूर्य को अर्घ्य दें। प्रतिदिन पिता का आशीर्वाद लें।
ज्योतिष के अनुसार गुरू ग्रह की अशुभ स्थिति के कारण भी नौकरी में परेशानियां आने लगती हैं,इसके लिए भगवान विष्णु की पूजा करें। प्रत्येक गुरूवार केले के वृक्ष में जल चढ़ाएं।अपने से बड़ों और गुरू का सम्मान करें।
व्यापार में रुकावट आने की वजह
यदि आप व्यापार करते हैं और अचानक से आपके कार्यों में बाधाएं आने लगी हैं और तमाम प्रयास और कड़े परिश्रम करने के बाद भी कार्यों में सफलता नहीं मिल पा रही है, व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है तो इसका कारण आपकी कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति हो सकती है।
शनि को कैसे बनाएं मजबूत
शनि देव को न्याय का देवता कहा गया है। इसलिए शनि को अनुकूल बनाने के लिए ध्यान रखें की बुरेकाम से हमेशा दूर रहें। अपने से नीचे पद पर काम करने वालो का सम्मान करें। प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें।