India alliance conclave 2023: INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक का आयोजन मुंबई में, संयोजक के नाम की हो सकती है घोषणा।

India alliance conclave 2023: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बने INDIA गठबंधन की अगली दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त और 1 सितबंर को मुंबई में होनी है.बैठक में संगठन के झंडे के प्रारूप को भी तय किया जाएगा

India alliance conclave 2023: INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक का आयोजन मुंबई में, संयोजक के नाम की हो सकती है घोषणा।

india alliance conclave 2023: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बने INDIA गठबंधन की अगली दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त और 1 सितबंर को मुंबई में होनी है. बैठक का एजेंडा लगभग तय हो चुका है. विपक्षी गठबंधन की इस बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम पर चर्चा होगी. माना जा रहा है इसी बैठक में INDIA गठबंधन के सिंबल  या झंडे के प्रारूप को भी तय किया जाएगा. बताया जा रहा है कि गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में 450 लोकसभा सीटों की पहचान कर ली है जहां सिर्फ एक ही प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा. मुंबई में इस बैठक आयोजन शिवसेना का उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाला गुट मेजबानी कर रहा है.

बीजेपी के नेतृत्व में 38 दलों के NDA के मुकाबले 26 दलों ने साथ आकर एक गठबंधन तैयार किया जिसका नाम ‘INDIA’ रखा गया. इस गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में हुई थी.

तीसरी मीटिंग का एजेंडा


31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक होनी है. बैठक का मुख्य एजेंडा गठबंधन का संयोजक तय करना है. बेंगलुरू में हुई पिछली बैठक में कहा गया था कि गठबंधन का संयोजक कौन होगा इसका फैसला मुंबई की बैठक में किया जाएगा. हालांकि इस पद के लिए दो नामों की खूब चर्चा चल रही है. पहले तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और दूसरे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. देखना दिलचस्प होगा कि संयोजक का पद किसको मिलता है. इसके अलावा 4 से 5 क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर भी बनाए जा सकते हैं.

गठबंधन का एक झंडा

मुंबई में होने वाली गठबंधन की इस बैठक का एक मुख्य एजेंडा 26 दलों के लिए एक झंडा तय करना भी है. इसी झंडे के का इस्तेमाल गठबंधन की रैलियों में किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर के आखिरी हफ्ते में या अक्टूबर की शुरूआत में INDIA गठबंधन अपनी रैलियां शुरू कर सकता है. हालांकि आखिरी फैसला बैठक में ही तय होगा.

450 सीटों पर एक उम्मीदवार


सूत्रों के मुताबिक गठबंधन ने देशभर में 450 लोकसभा सीटों की पहचान कर ली है जहां सिर्फ एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा. इन सीटों में ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की एक भी सीट शामिल नही है, क्योंकि इन्ही तीनों राज्यों से कोई भी बड़ी पार्टी अभी तक गठबंधन में शामिल नही हो हुई है.

मुंबई में बैठक का समय और प्लान

बैठक के प्लान के मुताबिक बैठक में शामिल होने वाले सभी नेता 31 अगस्त को शाम 6 बजे तक पहुंच जाएंगे. जिसके बाद शाम 6.20 बजे से 8.30 बजे तक एक अनौपचारिक बैठक होगी. उसके बाद डिनर डिप्लोमेसी होगी. उद्धव ठाकरे ने गठबंधन के नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है. फिर अगले दिन यानि 1 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी. लंच के बाद 3.30 बजे प्रेस एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.

कौन-कौन होगा बैठक में शामिल


गठबंधन की इस बैठक में पंजाब, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. इसमें भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. मुंबई कांग्रेस नेता नाना पटोले के अनुसार कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा शिवसेना का उद्धव गुट, एनसीपी का शरद पवार गुट, सीपीआई, सीपीआईएम, डीएमके, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी शामिल हैं.