Jammu and Kashmir road accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 33 की मौत, 22 घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्‍य घायल हो गए।

Jammu and Kashmir road accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी बस,  33 की मौत, 22 घायल

Jammu and Kashmir road accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्‍य घायल हो गए।  जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस संख्या जेके02सीएन-6555 की दुर्घटना में अब तक 33 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डोडा जिले के असेर में यात्री बस का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 22 अन्‍य घायल हैं। सूत्रों ने कहा, “सुरक्षा बल और नागरिक राहत एवं बचाव अभियान चला रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।”

जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह(Jitendra Singh) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा कि "अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डीसी डोडा, हरविंदर सिंह से बात की। दुर्भाग्य से 5 की मौत हो गई है।"