Chief Information Commissioner: हीरालाल सामरिया ने सीआईसी प्रमुख पद की शपथ ली
सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को सोमवार को एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई।
Chief Information Commissioner: सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को सोमवार को एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने सामरिया को सीआईसी पद की शपथ दिलाई। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
President Droupadi Murmu administered the oath of office to Shri Heeralal Samariya, Chief Information Commissioner, at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/F3CaV5Ix1U — President of India (@rashtrapatibhvn) November 6, 2023
सामरिया ने तीन अक्टूबर को पूर्व सीआईसी (Chief Information Commissioner) यशवर्धन कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद संभाला है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी सामरिया ने 7 नवंबर, 2020 को सीआईसी में सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली थी। तेलंगाना कैडर के 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IASR) अधिकारी, सामरिया श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए।
सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद, आठ सूचना आयुक्तों के पद अभी खाली हैं। वर्तमान में आयोग में दो सूचना आयुक्त हैं। आयोग का नेतृत्व मुख्य सूचना आयुक्त करता है और इसमें अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं।